scriptBlack business of gelatin rod is happening | जिलेटिन रॉड का हो रहा काला कारोबार, जांच न होने से मैगजीन के बजाए, घरों से चल रही खरीद बिक्री | Patrika News

जिलेटिन रॉड का हो रहा काला कारोबार, जांच न होने से मैगजीन के बजाए, घरों से चल रही खरीद बिक्री

locationछतरपुरPublished: Nov 04, 2023 11:46:20 am

Submitted by:

Dharmendra Singh

बे हिसाब मिल रहा विस्फोटक, इसलिए खदानों में हो रहे अनियंत्रित धमाके, पिछले साल उड़ गई थी रेल लाइन

नवंबर 2022 में खदान में अनियंत्रित विस्फोट से उखड गई थी खजुराहो रेल लाइन
नवंबर 2022 में खदान में अनियंत्रित विस्फोट से उखड गई थी खजुराहो रेल लाइन

छतरपुर. खनन कारोबार के लिए प्रसिद्ध छतरपुर जिले में क्रशर उद्योग के लिए इस्तेमाल होने वाले शक्तिशाली विस्फोटक जिलेटिन रॉड का अवैध कारोबार चल रहा है। इतने शक्तिशाली विस्फोटक के इस्तेमाल करने के नियम कानून है, लेकिन जांच न होने से मनमाने तरीके से खरीद बिक्री चल रही है। मैगजीन में भंडारण व खरीद बिक्री के बजाए कारोबारी अपने घरों से जिलेटिन रॉड का कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है, लेकिन प्रशासन विस्फोटक के अवैध कारोबार को नजरअंदाज किए हुए है। जबकि पिछले साल नंवबर माह में खजुराहो स्टेशन के पास पांच किलोमीटर लंबी रेल लाइन खदान में अनियंत्रित विस्फोट के कारण उड़ गई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.