गली-गली बिक रहे बोतल बंद पेट्रोल में की जा रही मिलावट
छतरपुरPublished: Sep 18, 2023 05:20:30 pm
विक्रेता अपने घर में ही कर रहे असुरक्षित की स्टोरेज, बन रही अनहोनी की आशंकाएं, जानकारी और शिकायतों के बाद भी कार्रवाई करने जिम्मेदार कर रहे टाल मटोल


दुकानों में बाहर रखीं पेट्रोल की बोतलें
छतरपुर. शहर में वैध पेट्रोल पंप के अलावा कई छोटी बड़ी दुकानों पर अवैध तरीके से पेट्रोल बेचा जा रहा है। ये पेट्रोल बोतल में भरकर दुकानों के सामने लटका दी जाती है। वाहन चालक बाहर पेट्रोल की बोतल देखकर शराब भरवाने पहुंच जाते हैं। पेट्रोल के इस अवैध कारोबार पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। इसकी शिकायत और जानकारी मिलने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।