पार्किंग में गिरी दीवार
सोमवार से स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं शुरु हुई है। लवकुशनगर में आरके कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। दोपहर 2 बजे से बीए सेंकड ईयर का हिन्दी फांउडेशन का पेपर देने छात्र-छात्राएं परीक्षा केन्द्र पहुंचे। परीक्षार्थी व उनके परिजन वाहनों को पार्क कर रहे थे। तभी डीजी मिनरल्स की बॉउंड्रीवॉल गिर गई। जिसमें छह लोग दब गए। आनन फानन में सभी को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बीए सेकंड ईयर के छात्रा अवधेश शर्मा पिता सुरेश शर्मा निवासी ग्राम जयवरन, गौरिहार और हरिकरण पाल पिता बद्रीप्रसाद पाल निवासी ग्रां पहरा, गौरिहार की मौत हो गई। जबकि बीए सेकंड ईयर के छात्र नरेश प्रजापति पिता जयराम प्रजापति, बीए की छात्रा रचना सोनी के पिता शिवनारायण सोनी व दो अन्य छात्र घायल हो गए। दो घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जबकि दो अन्य को लवकुशनगर में ही प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सोमवार से स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं शुरु हुई है। लवकुशनगर में आरके कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। दोपहर 2 बजे से बीए सेंकड ईयर का हिन्दी फांउडेशन का पेपर देने छात्र-छात्राएं परीक्षा केन्द्र पहुंचे। परीक्षार्थी व उनके परिजन वाहनों को पार्क कर रहे थे। तभी डीजी मिनरल्स की बॉउंड्रीवॉल गिर गई। जिसमें छह लोग दब गए। आनन फानन में सभी को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बीए सेकंड ईयर के छात्रा अवधेश शर्मा पिता सुरेश शर्मा निवासी ग्राम जयवरन, गौरिहार और हरिकरण पाल पिता बद्रीप्रसाद पाल निवासी ग्रां पहरा, गौरिहार की मौत हो गई। जबकि बीए सेकंड ईयर के छात्र नरेश प्रजापति पिता जयराम प्रजापति, बीए की छात्रा रचना सोनी के पिता शिवनारायण सोनी व दो अन्य छात्र घायल हो गए। दो घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जबकि दो अन्य को लवकुशनगर में ही प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
कॉलेज के बगल में चल रही ग्रेनाइट खदान
डीजी मिनरल्स कंपनी की ग्रेनाइट खदान लवकुशनगर कॉलेज के बगल में संचालित है। खदान से निकली बड़ी बड़ी चट्टाने कॉलेज की तरफ रखी गई है। जिसको लेकर कॉलेज प्रबंधन ने शिकायत की थी, जिसके बाद डीजी मिनरल्स ने चट्टानों से सटाकर कॉलेज की सीमा पर 15 फीट ऊंची ईट की दीवार बना दी। यही दीवार सोमवार को गिरने से हादसा हो गया। लवकुशनगर पुलिस ने इस मामले में डीजी मिनरल्स की लापरवाही पर केस दर्ज कर जांच में लिया है।
डीजी मिनरल्स कंपनी की ग्रेनाइट खदान लवकुशनगर कॉलेज के बगल में संचालित है। खदान से निकली बड़ी बड़ी चट्टाने कॉलेज की तरफ रखी गई है। जिसको लेकर कॉलेज प्रबंधन ने शिकायत की थी, जिसके बाद डीजी मिनरल्स ने चट्टानों से सटाकर कॉलेज की सीमा पर 15 फीट ऊंची ईट की दीवार बना दी। यही दीवार सोमवार को गिरने से हादसा हो गया। लवकुशनगर पुलिस ने इस मामले में डीजी मिनरल्स की लापरवाही पर केस दर्ज कर जांच में लिया है।