scriptसहेली बनकर नाबालिग को किया गायब, मां-बाप ने जताई अनहोनी की आशंका | Boyfriend made minor to disappear, parents expect unemployment | Patrika News

सहेली बनकर नाबालिग को किया गायब, मां-बाप ने जताई अनहोनी की आशंका

locationछतरपुरPublished: Mar 23, 2019 07:15:07 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

पहले सहेली बनकर घर में बनाई जगह फिर कर दिया गायब, चार दिन बाद भी नहीं लगा नाबालिग का सुराग

सहेली बनकर नाबालिग को किया गायब, मां-बाप ने जताई अनहोनी की आशंका

सहेली बनकर नाबालिग को किया गायब, मां-बाप ने जताई अनहोनी की आशंका

छतरपुर। सटई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने पहले सहेली बनकर नाबालिग से दोस्ती की और फिर उसे घर से ले जाकर गायब कर दिया गया। चार-पांच दिन तक घर नहीं लोटने पर इसकी शिकायत नाबालिक बालिका के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर पुत्री का पता लगाने की मांग की। जिले में आए दिन नाबालिग बालिकाओं को बहला-फुसला कर घर से गायब करने की घटनाएं घट रही है। तो कहीं पर कुछ औरतों और महिलाओं द्वारा पहले किशोरियों से मित्रता कर उसके घर में जगह बनाई जाती है और फिर मौका देखकर किशोरियों को घर के बुलाकर गायब कर दिया जाता है। इस तरह की गई घटनाऐं पहले भी जिले में घट चुकीं हैं। इसी तरह की एक और घटना सामने आई है जहां पर एक महिला ने पहले १६ वर्षीय किशोरी से दोस्ती कर उसके घर में आना-जाना किया और फिर घर से छतरपुर तक जाने की बात कह किशोरी को गायब कर दिया। जिसके बाद से अभी तक उसकी कोई सूचना नहीं मिली है। इसी को लेकर बालिका के परिजनों द्वारा एएसपी को एक आवेदन देकर पुत्री का पता लगाने की गुहार लगाई है। फरियादिया अरूणा अग्निहोत्री निवासी नैगुवां थाना सटई ने एएसपी को एक आवेदन दिया है जिसमें बताया कि उसकी १६ वर्षीय पुत्री अंकिता अग्निहोत्री करीब एक माहर पहले अपने गांव नैगुवां से रोजाना छतरपुर में ब्यूटी पार्लर और सिलाई मशीन सीखने के लिए आया करती थी इसी दौरान उसकी कल्पना सिंह नामक महिला से मित्रता हो गई। जिसके बाद से उसका अंकिता के घर में आना जाना हो गया इस आने-जाने के दौरान कल्पना सिंह अपने भाई सत्यम और अपने पति को अपने साथ भी लाया करती थी। इसी बीच बीते मंगलवार को कल्पना सिंह फरियादियों के घर आई और अंकिता को छतरपुर ले गई। जिसके बाद से अंकिता का फोन बंद बताने लगा। दूसरे दिन तक पुत्री घर नहीं आई तो फरियादिया ने कल्पना सिंह को फोन कर उसकी पुत्री को घर भेजने के लिए कहा तो वह कहने लगी की आप चिंता मत करो वो मेरे पास है और में उसे शाम तक आपके पास घर भेज दूंगी। लेकिन नहीं पहुंच जिसपर फिर से कॉल किया तो सत्यम ने फोन उठाया और सुबह तक घर भेजने के लिए कहा और उसके बाद से फोन बंद हो गया। फरियादिया अरूणा का कहना है कि उसे पुत्री के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका है। अरूणा द्वारा दिए आवेदन में जल्द से जल्द पुत्री का पता लगाने और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो