scriptब्रह्माकुमारीज ने छेड़ी भारत को विश्व गुरू बनाने की मुहिम | Brahma Kumaris left the campaign to make India a world guru | Patrika News

ब्रह्माकुमारीज ने छेड़ी भारत को विश्व गुरू बनाने की मुहिम

locationछतरपुरPublished: Oct 19, 2019 01:37:37 am

जन-जन तक पहुंचाया ईश्वरीय ज्ञान

ब्रह्माकुमारीज ने छेड़ी भारत को विश्व गुरू बनाने की मुहिम

ब्रह्माकुमारीज ने छेड़ी भारत को विश्व गुरू बनाने की मुहिम


छतरपुर. भारत को विश्व गुरू बनाने में सर्व वर्गों का योगदान विषय पर 16 से 18 अक्टूबर तक प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अभियान चलाया गया। प्रशासिका शैलजा बहन ने बताया कि अभियान का उद्देश्य ईश्वरीय ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाकर मानव को संस्कारवान बनाना है, जिसके अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज छतरपुर सेवा केन्द्र द्वारा जिला जेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, वृंदावन गार्डन, विद्युत विभाग, डाकघर, जिला पंचायत कार्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हनुमान टौरिया मंदिर, महर्षि वेद विद्या पीठ, महिला बाल विकास एवं राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन, भारतीय स्टेट बैंक, पुलिस कंट्रोल रूम, गहोई एवं अग्रवाल समाज, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित अन्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान में माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोगी शिक्षक समाज सेवा प्रभाग के प्रो. ओनकारचंद्र, मुम्बई से यातायात प्रभाग की ब्रह्माकुमारी उज्जवला बहन, दिल्ली से सुरक्षा प्रभाग की ब्रह्माकुमारी कमलेश बहन, दिल्ली से खेल प्रभाग के दिनेश भाई, युवा एवं सुरक्षा प्रभाग के कमल भाई, भीलवाड़ा से नारायण भाई, भरतपुर से बवीता बहन, भोपाल से आकृति बहनजी ने शिक्षा में मूल्य, संकल्पों की शक्ति, क्रोध एवं भय मुक्त जीवन, खुशनुमा जिन्दगी के सुनहरे सिद्धांत, तनाव मुक्त जीवन, समय प्रबंधन, स्व प्रबंधन, संबंधों में समरसता, सकारात्मक चिंतन, आंतरिक शक्तियों का विकास इत्यादि विषयों पर संस्थानों में व्याख्यान दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो