संतान की चाहत में बनी बाबा की हवस का शिकार
खजुराहो थाना में दर्ज हुई एफआइआर के मुताबिक दसवीं तक पढ़ी महिला की 2 साल पहले शादी हुई थी। उसकी कोई संतान नहीं हो रही थी। संतान की चाहत में पति उसे बीते दिनों लखेरी गांव के ब्रह्मेश्वर धाम लेकर गए थे। 8 फरवरी को महिला पति के साथ धाम पहुंची थी। जहां पुजारी लवलेश तिवारी ने वहां मौजूद सभी लोगों के सामने झाड़ फूंक की और अगले मंगलवार को फिर से बुलाया। मंगलवार 15 फरवरी को दोबारा महिला पति के साथ पहुंची तो पुजारी ने दोबारा झाड़ा और अगले दिन कच्ची चमेली, धूप, गुलाब फूल व सिंदूर मंगवाया। अगले दिन 16 फरवरी को महिला का पति खेत में सिंचाई करने गया तो महिला अकेली शाम 3.30 बजे धाम पहुंची। तब वहां 10-20 लोग बैठे हुए थे, जिन्हें पुजारी ने महिला की झाड़ फूंक करने की बात कहकर बाहर भेज दिया। जिसके बाद पुजारी ने उसके शरीर पर भभूती लगाई और कहा कि जमीन पर लेट जाओ, तुम्हारे ऊपर भूत-प्रेत का का चक्कर है, भूत भगाना पड़ेगा। महिला जमीन पर लेट गई तो पुजारी ने एक बार फिर पूरे शरीर पर भभूती लगाई और बलात्कार किया। उसके बाद पुजारी ने महिला को वहां न रुकने और घर जाने की हिदायत देकर भगा दिया।
'घर में गड़ी मिलती हैं कीलें, आए दिन फेंकते हैं लौंग-सिंदूर की जादू पुड़िया'
पुलिस ने पुजारी को किया गिरफ्तार
अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत लेकर महिला गुरुवार को थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने पुजारी लवलेश तिवारी को हिरासत में लिया और थाने में 6 घंटे तक हुई पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। टीआई याकूब खान ने बताया कि खजुराहो के लखेरी गांव में ब्रह्मेश्वर धाम का पुजारी पिछले कुछ महीने से अपने चमत्कारों के कारण सुर्खियों में था। वह धाम पर पहुंचने वाले हर पीड़ित को चमत्कार दिखाता था। यही कारण है कि लोग उसकी ओर आकर्षित होने लगे।
देखें वीडियो- बदइंतजामी का शिकार बोर्ड परीक्षाएं