जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के कादरी गांव में हुई एक बेटी की शादी जिले ही नहीं बल्कि प्रदेशवासियों के लिए यादगार बन गई, दरअसल कुछ समय पहले सीएम शिवराज इस गांव में आए थे और पीएम आवास योजना के तहत गांव के एक व्यक्ति को गृह प्रवेश कराया था, उस दौरान उन्होंने भोजन भी यहीं किया था, तब ग्रामीण ने बेटी की शादी की चिंता जाहिर की थी, इस पर मामा ने खाना खाते-खाते कहा था मेरी भांजी की शादी धूमधाम से होगी, वैसा ही हुआ, ये शादी हमेशा के लिए यादगार बन गई।
युवाओं ने अपनी हथेली जमीन पर रख दी
आपको बतादें कि बुधवार रात छतरपुर जिले के छोटे से गांव कादरी के निवासी पंचू रजक की बेटी भारती की शादी हुई। कुछ समय पहले ही पीएम आवास योजना के तहत इस परिवार को घर की सौगात मिली थी, जब उनकी बेटी जब वरमाला के लिए आगे बढ़ी तो गांव के युवाओं ने अपनी हथेली जमीन पर रख दी। दुल्हन उनकी हथेली पर पैर रखते हुए स्टेज तक पहुंची और जयमाला की रस्मों को निभाया। कादरी में 1 महीने पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम आवास योजना की सौगात देने पहुंचे थे। उन्होंने पंचू रजक को गृह प्रवेश करवाया था, उसी समय उन्होंने परिवार के बारे में भी जानकारी ली थी।
भाजपा नेता ने की बारात की अगवानी
शादी में पूरे समय भाजपा नेता पुष्पेंद्र प्रताप गुड्डू मौजूद रहे, उन्होंने सीएम की ओर से बारात की अगवानी की, जब दूल्हा बारात लेकर आया, तो उन्होंने ही तिलक कर घोड़ी से उतारा, उन्होंने दुल्हन को भी उपहार में नकदी सहित कई सामान प्रदान कर दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।