नहाने गए जीजा साले पानी में बहे, जीजा को बचा, साले का नहीं लगा सुराग
धसान नदी फिल्टर प्लांट के पास डूबे थे युवक, एक को निकाला, दूसरे की तलाश जारी
छतरपुर
Updated: April 19, 2022 07:18:14 pm
छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र के धसान नदी फिल्टर प्लांट के पास कुदेल गांव से आए चार युवक नहाने के दौरान एक पानी में डूब गया। जिसे बचाने साले ने छलांग लगा दी और जीजा को बाहर निकाल लिया लेकिन इसी दौरान वह खेद नहीं बच सका और पानी में बह गया। जिसका शाम तक कोई सुराग नहीं मिल सका। वहीं स्थानीय लोगों के साथ पुलिस द्वारा पानी में युवक की तलाश की जा रहा है। जानकारी के अनुसार नौगांव थाना गर्रोली के पास स्थित कुदेल गांव निवासी प्रमोद शर्मा (२२) पिता किशोरीलाल शर्मा, धीरज शर्मा (२१) पिता घनश्याम शर्मा, पुनीत शर्मा (२०) पिता मुन्लालाल शर्मा निवासी कुदेल थाना नौगांव और प्रमोद का जीजा करन शर्मा पिता रामकिशोर शर्मा निवासर अचट्ट के साथ मंगलवार को दोपहर करीब १ बजे गर्रोली के पास धसान नदी में बने फिल्टर प्लांट के पास गए थे। जहां पर करन पानी में फिसलकर बहने लगा। जिसे बचाने के लिए उसका ***** प्रमोद पानी में उतरा और उसे बाहर निकालने में मदद की, लेकिन करन पानी में डूब गया और काफी कोशिश के बाद भी वह नहीं मिल सका। जिसकी सूचना युवकों ने पुलिस और अपने परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा प्रमोद की हालत गंभीर होने पर उसे स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में भर्ती कराया और मौके पर टीम द्वारा करन की तलाश के लिए रेस्क्यु शुरू किया गया। लेकिन देर शाम तक वह नहीं मिल सका। वहीं पुलिस द्वारा छतरपुर से रेस्क्यु टीम को बुलाया गया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर मौके पर भारी भीड़ सहित नौगांव एसडीओपी कमल कुमार जैन, थाना निरीक्षक संजय वेदिया, गर्रौली चौकी प्रभारी संजय पांडेय के साथ पुलिस बल और गोताखोरों की टुकड़ी मौजूद रही। वहीं एसडीओपी कमल कुमार जैन का कहना है कि सूचना पर टीम के साथ पहुंचकर रेस्क्यु शुरू कराया है। छतरपुर से भी रेस्क्यु टीम को बुलाया गया है।

नहाने गए जीजा साले पानी में बहे, जीजा को बचा, साले का नहीं लगा सुराग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
