कुएं में गिरा बैल, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाला बाहर
ग्राम पंचायत द्वारा बिना मुंडेर के खुले पड़े कुए में सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाने ऐसे दुर्घटनाऐं होने अंदेशा बना रहता

हरपालपुर। थाना क्षेत्र के कराठा गांव में चुरवारी हार में सूखे कुएं एक बैल गिर गया। सुबह जब ग्रामीणों ने बैल को तडफ़ते देखा तो गांव के अन्य लोगों को सूचना दी गई। लोगों ने एकत्रित होकर उसे कुएं निकालने प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण बैल को नहीं निकाल सके। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल-१०० पर कॉल कर दी गई। जिसपर थाना पुलिस के आरक्षक रामदास मीणा, बृजपाल सेंगर, पहाड़ सिंह, रामकिशोर यादव, पुष्पेंद्र अहिरवार, मुकेश अहिरवार ने ग्रामीण कृपाल यादव रोहित, बबलू, सुरेंद्र सिंह, मनोहर सिंह व शत्रुघन सिंह ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर रस्सियों के सहारे बैल को कुएं खींच कर बाहर निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि बिना मुंडेर के कुएं होने के कारण रात के समय राहगीरों जनवरों का गिरने का भय बना रहता।
इस के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा बिना मुंडेर के खुले पड़े कुए में सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाने ऐसे दुर्घटनाऐं होने अंदेशा बना रहता है।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज