scriptगड्ढे में गिरी यात्रियों से भरी बस, मचा कोहराम | bus accident in chhatarpur district | Patrika News

गड्ढे में गिरी यात्रियों से भरी बस, मचा कोहराम

locationछतरपुरPublished: Dec 31, 2017 12:47:27 pm

हादसे में दर्जनभर यात्री गंभीर घायल

chhatarpur

chhatarpur

उन्नत पचौरी छतरपुर। पन्ना जिले के अमानगंज से दिल्ली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस रीवा ग्वालियर नेशनल हाईवे के बसारी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। जिससे सवारियों में हा हाकर मच गई। घटना से बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस और डायल 100 द्वारा घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम करीब 5 बजे पन्ना जिले के अमानगंज से दिल्ली जा रही मध्य प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित बस रास्ते में रीवा ग्वालियर हाईवे में बसारी के पास तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बस के गड्डा में गिरने से करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए।

 

chhatarpur
घायलों में फुलारी अहिरवार (30) पिता अठईया अहिरवार निवासी राजपुरा थाना सिमरिया पन्ना, उसका चचेरा भाई हरचटिया अहिरवार (31) पिता भाई लाल अहिरवार, गोरी बाई अहिरवार (75) पति कुंजी लाल अहिरवार निवासी गनयारी थाना सिमरिया पन्ना, बृज बती अहिरवार (28) पति रामचरन अहिरवार निवासी पवई पन्ना, गुलफा अहिरवार (27) पति भुम्मी अहिरवार निवासी पवई पन्ना, व उसका 5 वर्षीय पुत्र दीपेंद्र अहिरवार, मुलायम बाई अहिरवार (29) पति हल्काई लाल अहिरवार निवासी पवई पन्ना, सकुंतला अहिवार (२४) पति किशुन लाल अहिरवार निवासी पवई पन्ना सहित करीब एक से अधिक घायल हो गए। जिसमें से फुलारी और हरचटिया की हालत गंभीर है।
घायल बृजवति ने बताया कि घटना के समय चालक बस को काफी तेज चला रहा था। जिससे बस लडख़डाते हुए खड्डे में चली गई। सूचना पर आई एंबुलेंस और डायल- 100 द्वारा बस में फंसे घायलों को निकाला गया और जिला अस्पताल लाया गया। उसने बताया कि वह अपने परिवार और रिस्तेदारों के साथ दिल्ली मजदूरी करने के लिए जा रहे थे।

ट्रेंडिंग वीडियो