जानकारी के मुताबिक ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम हमा निवासी पूरन अहिरवार के पुत्र रमेश की बारात बुधवार को बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के कम्मोदपुरा गांव गई थी। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे बारात की बस बारातियों को लेकर हमा वापिस आने के लिए निकली। बारात में शामिल ढिलापुर निवासी गंगाराम अहिरवार के मुताबिक बस चालक बेहद तेज गति से बस चला रहा था। रास्ते में बारातियों ने उससे गति धीमी करने का आग्रह भी किया लेकिन उसने बात नहीं मानी। सुबह 9 बजे करीब बारात हमा पहुंचने ही वाली थी कि गांव के मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस एक पेड़ से टकराकर पलट गई। बस के पास से गुजर रहे दो बाइकें भी बस की चपेट में आ गईं और दोनों बाइक पर सवार तीन लोगों सहित 17 लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, एसडीएम विनय द्विवेदी सहित ओरछा रोड थाना, कोतवाली थाना और गढ़ीमलहरा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक घायल की गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रेफर कर दिया गया। कलेक्टर संदीप जी आर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के उपचार की व्यवस्था कराई। जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. एसके गुप्ता ने दो लोगों की मौत होने, एक के रेफर होने तथा कुल 17 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।
बाइक सवार राहगीर और बस कंडक्टर की मौत
बताया गया है कि महोबा रोड पर छात्रावास के समीप रहने वाले गणेश पुत्र राजकुमार प्रजापति 18 वर्ष के घर विवाह समारोह है। गणेश अपने रिश्तेदार देशराज पुत्र मुन्नी प्रजापति 13 वर्ष भगुवरा थाना चंदला के साथ आम और जामुन के पत्ते लेने के लिए घर से निकला था। जिस वक्त बारातियों से भरी बस पलटी उस वक्त गणेश बस के बगल से गुजर रहा था और वह भी बस की चपेट में आ गया। दुर्घटना में गणेश और देशराज दोनों घायल हो गए और बाद में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान गणेश की मौत हो गई। इसके अलावा बस कंडक्टर मातादीन पुत्र गौरीशंकर विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी घुवारा की भी मौत हुई है। गणेश के रिश्तेदार देशराज प्रजापति और बाराती सुनील पुत्र लट्टी अहिरवार 25 वर्ष निवासी ग्राम हमा को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। एक अन्य राहगीर भवानी सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी मोरवा 50 वर्ष भी बस की चपेट में आकर जख्मी हुआ है। भवानी सिंह बाईक से फोटोकॉपी कराने जा रहा था।
बताया गया है कि महोबा रोड पर छात्रावास के समीप रहने वाले गणेश पुत्र राजकुमार प्रजापति 18 वर्ष के घर विवाह समारोह है। गणेश अपने रिश्तेदार देशराज पुत्र मुन्नी प्रजापति 13 वर्ष भगुवरा थाना चंदला के साथ आम और जामुन के पत्ते लेने के लिए घर से निकला था। जिस वक्त बारातियों से भरी बस पलटी उस वक्त गणेश बस के बगल से गुजर रहा था और वह भी बस की चपेट में आ गया। दुर्घटना में गणेश और देशराज दोनों घायल हो गए और बाद में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान गणेश की मौत हो गई। इसके अलावा बस कंडक्टर मातादीन पुत्र गौरीशंकर विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी घुवारा की भी मौत हुई है। गणेश के रिश्तेदार देशराज प्रजापति और बाराती सुनील पुत्र लट्टी अहिरवार 25 वर्ष निवासी ग्राम हमा को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। एक अन्य राहगीर भवानी सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी मोरवा 50 वर्ष भी बस की चपेट में आकर जख्मी हुआ है। भवानी सिंह बाईक से फोटोकॉपी कराने जा रहा था।
दुर्घटना में यह हुए घायल
इस दुर्घटना में लक्ष्मण पिता नथुआ अहिरवार 56 वर्ष निवासी ईशानगर, प्रदीप पुत्र सुदामा साकेत 15 वर्ष निवासी ग्राम सगरा जिला रीवा, आसाराम पुत्र रामचरण अहिरवार 45 वर्ष निवासी रिक्शा पुरवा, गंगाराम पुत्र गोवंदी अहिरवार 37 वर्ष नि. ढिलापुर, सोनू पुत्र बालादीन अहिरवार 20 वर्ष निवासी खुर्दा चौकी लुगासी, बाबूलाल पुत्र मोहन अहिरवार 45 वर्ष निवासी हमा, भगवानदास पुत्र गौरीशंकर विश्वकर्मा निवासी घुवारा, रत्ती पुत्र कृष्णा अहिरवार 60 वर्ष निवासी हमा, अंकित पिता दशरथ अहिरवार 14 वर्ष निवासी हमा, कु. शोभा अहिरवार 11 वर्ष निवासी हमा, चेतराम पुत्र दुलारे 36 वर्ष निवासी चंदौरा, राज पुत्र भन्ता अहिरवार 9 वर्ष निवासी ढिलापुर, सुकनू पुत्र गोला अहिरवार 65 वर्ष निवासी हमा और दीपेंद्र पुत्र कल्लू बसोर 30 वर्ष निवासी हमा, सुनील पुत्र लट्टी अहिरवार 25 वर्ष घायल हुए हैं।
इस दुर्घटना में लक्ष्मण पिता नथुआ अहिरवार 56 वर्ष निवासी ईशानगर, प्रदीप पुत्र सुदामा साकेत 15 वर्ष निवासी ग्राम सगरा जिला रीवा, आसाराम पुत्र रामचरण अहिरवार 45 वर्ष निवासी रिक्शा पुरवा, गंगाराम पुत्र गोवंदी अहिरवार 37 वर्ष नि. ढिलापुर, सोनू पुत्र बालादीन अहिरवार 20 वर्ष निवासी खुर्दा चौकी लुगासी, बाबूलाल पुत्र मोहन अहिरवार 45 वर्ष निवासी हमा, भगवानदास पुत्र गौरीशंकर विश्वकर्मा निवासी घुवारा, रत्ती पुत्र कृष्णा अहिरवार 60 वर्ष निवासी हमा, अंकित पिता दशरथ अहिरवार 14 वर्ष निवासी हमा, कु. शोभा अहिरवार 11 वर्ष निवासी हमा, चेतराम पुत्र दुलारे 36 वर्ष निवासी चंदौरा, राज पुत्र भन्ता अहिरवार 9 वर्ष निवासी ढिलापुर, सुकनू पुत्र गोला अहिरवार 65 वर्ष निवासी हमा और दीपेंद्र पुत्र कल्लू बसोर 30 वर्ष निवासी हमा, सुनील पुत्र लट्टी अहिरवार 25 वर्ष घायल हुए हैं।