scriptविद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत के लिए कॉल सेंटर स्थापित | Call center installed for complaints of electricity consumers | Patrika News

विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत के लिए कॉल सेंटर स्थापित

locationछतरपुरPublished: Apr 22, 2019 07:31:20 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकते हैं

विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत के लिए कॉल सेंटर स्थापित

विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत के लिए कॉल सेंटर स्थापित

छतरपुर। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी छतरपुर द्वारा जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत निवारण के लिए 12 कॉल सेंटर स्थापित किए हैं। विद्युत उपभोक्ता विद्युत प्रदाय अवरूद्ध व बंद होने की स्थिति में कॉल सेंटर के दूरभाष व मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। छतरपुर शहर वितरण केंद्र के उपभोक्ता कॉल सेंटर के दूरभाष क्रमांक 07682-245566, 07682-245567 व 7648824392 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसी तरह छतरपुर ग्रामीण कॉल सेंटर के नम्बर 9425613734 पर छतरपुर ग्रामीण, छतरपुर ग्रामीण प्रथम और ईशानगर वितरण केंद्र से संबंधित ग्रामों के उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकेंगे। नौगांव शहर के कॉल सेंटर 07685-256365 पर नौगांव शहर वितरण केंद्र के उपभोक्ता, नौगांव ग्रामीण के कॉल सेंटर 9425613756 पर मऊसहानियां, नौगांव ग्रामीण और हरपालपुर के उपभोक्ता, बिजावर के कॉल सेंटर 9425614212 पर बिजावर और सटई के उपभोक्ता, बड़ामलहरा के कॉल सेंटर 9425614406 पर बड़ामलहरा और गुलगंज के उपभोक्ता, बकस्वाहा के कॉल सेंटर 9425613644 पर बकस्वाहा और घुवारा के उपभोक्ता, बमीठा के कॉल सेंटर 9425614494 पर बमीठा और बसारी के उपभोक्ता, महाराजपुर के कॉल सेंटर 9425425272 पर महाराजपुर और गढ़ीमलहरा के उपभोक्ता, खजुराहो के कॉल सेंटर 9425614634 पर खजुराहो और खजुराहो ग्रामीण के उपभोक्ता, लवकुशनगर के कॉल सेंटर 9425614649 पर लवकुशनगर शहर, ग्रामीण और बारीगढ़ के उपभोक्ता और चंदला के कॉल सेंटर 9425614680 पर चंदला और गौरिहार वितरण केंद्र से संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो