नौगांव में बगैर लाइसेंस के जर्दायुक्त गुटखा की प्रयोगशाला रिपोर्ट के बाद दर्ज हुआ प्रकरण
छतरपुरPublished: Sep 17, 2023 11:37:15 am
अक्टूबर 2022 में पकड़ा गया था 10 बोरी गुटखा


अवैध गुटखा जब्त करने की कार्रवाई का फाइल फोटो
छतरपुर. प्रयोगशाला की रिपोर्ट में पहेली गुटखा के सैंपल फेल और मिक्स ब्रांड पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने गुटखा माफिया के खिलाफ अपर कलक्टर नम: शिवाय अरजरिया के कोर्ट में प्रकरण पेश किया है। दरअसल, भोपाल से जांच रिपोर्ट में सैंपल फेल पाए जाने पर गुटखा माफिया के द्वारा आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किए जाने की भी खुलासा हुआ है।