झाड़ू वाले बाबा बनकर रह रहे आरोपी को दबोचा
10,000 रुपए का था इनाम

छतरपुर. सटई थाना इलाके में वर्ष 2010 में हमले के आरोपी को पुलिस ने चित्रकूट से गिरफ्तार किया है।10 हजार का इनामी आरोपी रामदयाल पिता भूरे यादव उम्र 55 साल चित्रकूट में झाड़ू बाबा उर्फ रामनारायण दास महाराज बनकर रह रहा था। मुखबिर की सूचना पर सटई थाना पुलिस ने आरोपी को चित्रकूट से गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सटई के के प्रकरण क्रमांक 1402/10 धारा 324 में रामदयाल पिता भूरे यादब उम्र 55 साल नि. राईपुरा थाना सटई आरोपी था। जिसके खिलाफ उच्च न्यायालय जबलपुर द्बारा वर्ष 2016 में स्थाई वारन्ट जारी किया गया था। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रामदयाल चित्रकूट में बाबा बनकर रह रहा है। सटई पुलिस ने जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि आरोपी झाडू बाबा उर्फ रामनारायणदास महाराज के नाम स पिछले दो तीन सालों से सती अनसुइया आश्रम में रह रहा था और लॉकडाउन में कहीं चला गया था। बाद आसपास पूछताछ करने पर पाया कि उपरोक्त आरोपी झाडू बाबा बड़ी गुफा रघुवीर मंदिर में देखे गए हैं। जहां तलाश करने पर आरोपी बाबा के भेष में पुलिस को मिल गया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सटई प्रदीप सराफ, एलएन तिवारी, कृष्ण प्रताप सिहं, अरविन्द्र राव व अन्य की भूमिका रही।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज