जिले के दो टोल प्लाजा पर वाहनों को लगने वाला शुल्क बढ़ा
सागर-छतरपुर रोड के उपयोग पर अब लगेगा नया टोल रेट

छतरपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 86 सागर-छतरपुर रोड (नया राष्ट्रीय राजमार्ग 34) पर ग्राम मुंगवारी एवं ऊजरा जिला छतरपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सागर-छतरपुर रोड के उपयोग के लिए यांत्रिक वाहनों पर उपयोगकर्ता शुल्क में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु संशोधन किया गया है। जिसकी दरें मुुंगवारी टोल प्लाजा के 117.280 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर 1 अपै्रल से लागू हो चुकी है।
मुंगवारी टोल प्लाजा की दरें
महाप्रबंधक सह परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परूषोत्तम लाल चैधरी परियोजना कार्यान्वयन इकाई छतरपुर ने बताया कि मुंगवारी टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहन की एकल यात्रा का शुल्क 35 रूपए, एकल वापसी यात्रा 24 घंटे का शुल्क 50 रूपए, माह मेें 50 एकल यात्रा के लिए मासिक शुल्क 1095 और मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक वाहन के लिए एकल यात्रा शुल्क 15 रूपए तय की गई है। हल्के वाणिज्यिक वाहन, हल्के माल वाहक वाहन और मिनी बस की एकल यात्रा का शुल्क 55 रूपए, एकल वापसी यात्रा 24 घंटे का शुल्क 80 रूपए, माह में 50 एकल यात्रा के लिए मासिक तय शुल्क 1770 रूपए तथा म.प्र. के छतरपुर जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक वाहन के लिए एकल यात्रा शुल्क 25 रूपए तय किया गया है। तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन की एकल यात्रा का शुल्क 120 रूपए, एकल वापसी यात्रा 24 घंटे का शुल्क 180 रूपए, माह में 50 एकल यात्रा के लिए मासिक तय शुल्क 4050 रूपए तथा म.प्र. के छतरपुर जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक वाहन के लिए एकल यात्रा शुल्क 60 रूपए तय की गई है।
ऊजरा टोल प्लाजा की दरें
ऊजरा टोल प्लाजा (180.260 किलोमीटर राष्ट्रीय-34) पर कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन का एकल यात्रा शुल्क 35 रूपए, एकल वापसी यात्रा 24 घंटे का शुल्क 50 रूपए, माह में 50 एकल यात्रा के लिए मासिक शुल्क 1105 रूपए तथा म.प्र. छतरपुर जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक वाहन के लिए एकल यात्रा शुल्क 15 रूपए लगेगा। हल्के वाणिज्यिक वाहन, हल्के माल वाहक वाहन और मिनी बस की एकल यात्रा का शुल्क 55 रूपए, एकल वापसी यात्रा 24 घंटे का शुल्क 80 रूपए, माह में 50 एकल यात्रा के लिए मासिक तय शुल्क 1785 रूपए तथा म.प्र. के छतरपुर जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक वाहन के लिए एकल यात्रा शुल्क 25 रूपए तय किया गया है। तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन की एकल यात्रा का शुल्क 120 रूपए, एकल वापसी यात्रा 24 घंटे का शुल्क 185 रूपए, माह में 50 एकल यात्रा के लिए मासिक तय शुल्क 4080 रूपए तथा म.प्र. के छतरपुर जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक वाहन के लिए एकल यात्रा शुल्क 60 रूपए तय की गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज