छतरपुर

मतदाता जागरूकता को लेकर बनाई गई आकर्षक रंगोली

पहले हमारा वोट डलेगा, चूल्हा उसके बाद जलेगा,

छतरपुरNov 06, 2018 / 01:12 pm

Samved Jain

chhatarpur

छतरपुर। पहले हमारा वोट डलेगा, चूल्हा उसके बाद जलेगा, इस तर्ज पर जिले की ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला समूह के दल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को लोकतंत्र पर्व पर रंगोली और फूलों से सजाकर स्लोगन के जरिए मतदाता जागरूकता अभियान की अभिनव पहल की गई। कलेक्टर रमेश भंडारी ने महिला समूह के दल द्वारा तैयार किए गए स्लोगन को बहुत अच्छी प्रस्तुति बताई। उन्होंने महिला समूह के दल से अनुरोध भी किया कि वह स्वयं 28 नवम्बर को मतदान करें और आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि महिला समूह के सदस्यों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि वह मतदाता जागरूकता अभियान में किसी राजनैतिक दल या किसी अभ्यर्थी विशेष का चुनाव प्रचार का हिस्सा न बने। धनतेरस के मौके पर संध्या में महिला समूह द्वारा दीपों के जरिए इस स्लोगन को प्रकाशमान किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डीके मौर्य, सहायक कलेक्टर गुरू प्रसाद सहित विभिन्न विभाग प्रमुख भी मौजूद रहे।
शाउमा विद्यालय क्रमांक एक में की गई शानदार प्रस्तुति
स्वीप के नोडल अधिकारी हर्ष दीक्षित और सहायक नोडल अधिकारी डॉ. नारायण सिंह के नेतृत्व में शहर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक के परिसर में आजीविका मिशन की महिला समूहों के दल द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली बनाकर फूलों के माध्यम से मतदान को प्रेरित करने वाले स्लोगन बनाए गए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा स्कूल परिसर से गुजरने वाले आमजनों ने भी इस आकर्षक प्रस्तुति की सराहना की गई। इसी तरह जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में स्वीप आईकॉन रीना पटेल और दिव्यांग आईकॉन मुकेश कुमार पटेल ने आमजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और सामूहिक रूप से शपथ भी दिलाई। इसके अलावा जिले की जनपद पंचायतों में मशाल यात्रा के जरिए मतदान के लिए आम लोगों से अपील की जा रही है।

Home / Chhatarpur / मतदाता जागरूकता को लेकर बनाई गई आकर्षक रंगोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.