scriptप्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में छतरपुर को मिला पहला स्थान | Chhatarpur got first place in Pradhan Mantri Awas Gramin Yojana | Patrika News

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में छतरपुर को मिला पहला स्थान

locationछतरपुरPublished: Oct 30, 2021 06:01:26 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

सागर संभाग से प्रदेश की टॉप टेन सूची में छतरपुर ने बनाई जगह

लगातार मॉनीटरिंग से मिली सफलता

लगातार मॉनीटरिंग से मिली सफलता

छतरपुर। हर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने की मंशा को लेकर केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित हो रही है, इस योजना के तहत छतरपुर को ग्रामीण स्तर पर सत्र 2020-21 में 21574 आवास बनाने लक्ष्य मिला था, इसके एवज में 18419 आवास बनाकर 85.38 फीसदी लक्ष्य हासिल करके छतरपुर ने प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल की है। प्रदेश में छतरपुर जिले ने निर्धारित समय में सबसे ज्यादा आवासों का निर्माण तय समय में किया है, छतरपुर के बाद डिंडौरी जिला 59 फीसदी लक्ष्य हासिल करके 11378 आवासों का निर्माण कराकर दूसरे व 55 फीसदी लक्ष्य पूरा करते हुए 15464 आवास बनाकर बालाघाट प्रदेश में तीसरे स्थान पर आया है।
लगातार मॉनीटरिंग से मिली सफलता
प्रधानमंत्री आवास योजना को निश्चित समय में पूरा करने के लिए हर सप्ताह जनपद स्तर की मॉनीटरिंग की गई। ऐसी पंचायतें जहां सचिव एवं रोजगार सहायक पीएम आवास में रुचि नही ले रहे थे उन्हें निलंबित किया गया। हितग्राहियों को तय समय पर निर्माण पूरा करने की समझायश दी गई, इस कारण छतरपुर ग्रामीण योजना प्रदेश में प्रथम है। लगातार जनपदस्तर पर बीते चार वर्षों में सत्र 2020-21 के पहले तक छतरपुर ग्रामीण को 71599 आवासों का लक्ष्य मिला था, इसके एवज में तय समय पर 66503 आवासों का निर्माण हुआ था। 2020-21 में 18419 आवासों को निर्माण होने के साथ 85.38 फीसदी लक्ष्य पूरा होने के बाद अब जिले में कुल 84922 आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।
सागर संभाग में टॉप 10 में सिर्फ छतरपुर
बीते सत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रोग्रेस सूची में टॉप 10 में सिर्फ छतरपुर एवं पन्ना शामिल है। पन्ना को आठवां स्थान मिला है। वहीं, सागर को 12वां स्थान मिला है, जबकि टीकमगढ़ 20वें एवं दमोह 23वें स्थान पर रहा। छतरपुर को प्रदेश में पहली रैंक मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पंचायत विकास मंत्री ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंह को शुभकामनाएं दी है।
हर स्तर पर लाए कसावट
पंचायतों में नोडल अधिकारी बनाए गए, ताकि हर कार्य समय से हो सके। मॉनिटरिंग व भ्रमण के जरिए लगातार नजर बनाए रखी गई। जनपद सीइओ लगातर मॉनिटरिंग करते रहें है। कलेक्टर साहब और मैं भी समय से कार्य कराने के लिए प्रयासरत रहे हैं।
अमर बहादुर सिंह, जिला पंचायत सीईओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो