शहीदों के सम्मान में साइकिल से दौड़ा छतरपुर
50 किमी की साइकिल मैराथन में हिस्सा लेकर नौजवानों ने चरणपादुका पहुंच कर शहीदों को किया नमन
छतरपुर
Updated: April 13, 2022 07:33:47 pm
छतरपुर। 13 अप्रेल को पंजाब में हुए जलियांवाला हत्या कांड पर शहीदों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद श्रद्धांजलि साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। शहर के महर्षि विद्या मंदिर द्वारा आयोजित किया गए आयोजन में चरणपादुका सेवा समिति व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन छतरपुर के सचिव शंकरलाल सोनी का भरपूर सहयोग रहा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में छतरपुर जिले के १०0 साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया। जिसमें चार लड़कियों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। इस मैराथन के प्रारंभ में महर्षि स्कूल प्राचार्य द्वारा शहर डीआईजी विवेकराज सिंह व कलेक्टर संदीप जीआर का स्वागत चरणपादुका के प्रतीक चिंह वाली टोपी को पहनाकर किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा हरि झंडी दिखाकर मैराथन को छत्रसाल चौराहे से चरणपादुका की लिए रवाना किया। इस अवसर पर अनिल पाठक विधिक सहायता सचिव, सीएमएचओ विजय पथोरिया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक दीक्षित, सुरेंद्र अग्रवाल, केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य विशेन सिंह राठौर सहित अनेकों सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
मैराथन प्रात: 7 बजे प्रारंभ हुआ और 10.30 बजे चरणपादुका में शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ समाप्त हुई। इस आयोजन में धर्मेंद्र पटेल जटकरा खजुराहो ने सबसे पहले श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो वहीं मोहन कुशवाहा व रवि अहिरवार दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। महर्षि विद्या मंदिर द्वारा पहले दो स्थानों पर आने बाले विजेताओं को साइकिलें व तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी को एक हजार रुपउ से पुरुष्कृत किया गया। तो वहीं समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता सम्मान पत्रों के माध्यम से संम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संदीप जीआर ने आयोजन को शहीदों के लिए सम्मान का प्रतीक बताया और पर्यावरण संरक्षण की ओर एक महत्वपूर्ण संदेश देने की बात कही। वहीं डीआईजी विवेकराज सिंह ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। महर्षि विद्यालय प्राचार्य सीके शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को अपनी सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत को जानने व पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना था।

शहीदों के सम्मान में साइकिल से दौड़ा छतरपुर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
