scriptChhatarpurnews# weathernews# winter# minus temperature# mp weathernews | माइनस में पहुंचा नौगांव का पारा | Patrika News

माइनस में पहुंचा नौगांव का पारा

locationछतरपुरPublished: Jan 08, 2023 07:29:16 pm

Submitted by:

Atul sharma

नौगांव में ठंड ने अब तक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं

माइनस में पहुंचा नौगांव का पारा
सोफे में जम गई बर्फ
छतरपुर. जिले के नौगांव में ठंड ने अब तक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। शनिवार-रविवार की रात यहां का न्यूनतम पारा माइनस में पहुंच गया। मौसम केंद्र से जारी रिपोर्ट के अनुसार पारा -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान नौगांव में सुबह घरों के बाहर खुले में रखीं कारों, आंगन में रखीं कुर्सी पर बर्फ की परत जमी मिली थी। लोगों को गर्म कपड़ों के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिली, दिन में धूप निकालने से लोगों को राहत मिल सकी। शाम को भी ठंड का असर बीते दिनों से कम रहा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.