माइनस में पहुंचा नौगांव का पारा
छतरपुरPublished: Jan 08, 2023 07:29:16 pm
नौगांव में ठंड ने अब तक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं


सोफे में जम गई बर्फ
छतरपुर. जिले के नौगांव में ठंड ने अब तक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। शनिवार-रविवार की रात यहां का न्यूनतम पारा माइनस में पहुंच गया। मौसम केंद्र से जारी रिपोर्ट के अनुसार पारा -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान नौगांव में सुबह घरों के बाहर खुले में रखीं कारों, आंगन में रखीं कुर्सी पर बर्फ की परत जमी मिली थी। लोगों को गर्म कपड़ों के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिली, दिन में धूप निकालने से लोगों को राहत मिल सकी। शाम को भी ठंड का असर बीते दिनों से कम रहा।