scriptमुख्यमंत्री पेयजल योजना का लोगों को मिलने लगा फायदा | Chief Minister Drinking Water Scheme | Patrika News

मुख्यमंत्री पेयजल योजना का लोगों को मिलने लगा फायदा

locationछतरपुरPublished: Aug 12, 2018 12:33:18 pm

Submitted by:

rafi ahmad Siddqui

फिल्टर प्लांट से नलों के माध्यम से नगर पालिका द्वारा पहुचायां जा रहा लोगों तक शुद्ध पानी

Chief Minister Drinking Water Scheme

Chief Minister Drinking Water Scheme

नौगांव। नगर में पेयजल योजना के तहत पेयजल सप्लाई शुरू कर दी गई है। जिससे लोगों को पेयजल संकट से अब परेशान नहीं होना पड़ रहा है। इसके लिए बकायदा फिल्टर प्लांट तैयार किया गया है। जिससे पानी को शुद्ध कर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जिससे लोगों को राहत मिली है। जिससे पानी के लिए परेशान होने वाले लोगों को राहत मिल रही है। गर्मियों के दिनों में पानी की समस्या थी। जिसे अब दूर कर दिया गया है। पेयजल समस्या के निराकरण को लेकर नपा गंभीर हो चली है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा नगर को पेयजल योजना के तहत एक बड़ी सौगात दी गई थी। जिसका फायदा लोगों को बारिश के मौसम में शुद्ध जल देकर नगर पालिका द्वारा पहुचाया जा रहा है। जिससे नगरवासी काफी खुश नजर आ रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे के आर्थिक प्रयासों के बाद नगर में मुख्यमंत्री द्वारा पेयजल योजना की सौगात की मंजूरी दी। यह योजना लगभग 32 करोड़ की लागत की है। पेयजल योजना के तहत धसान नदी के किनारे आधुनिक तरीके से बनाया गया फिल्टर प्लांट में नदी से पानी आकर फिल्टर किया जाता है। इसके बाद पानी की क्लोरिन से सफाई की जा रही है। प्लांट के अंदर ही लेब के जरिए तीन जगह फिल्टर टेस्टिंग के बाद पानी को सप्लाई किया जा रहा है। यह पानी गर्रोली सहित नगर की 95 प्रतिशत आबादी में पहुंचाया जा रहा है। इस योजना के तहत नगर में लगभग 95 प्रतिशत आबादी वाले जगहों पर पाइप लाइन बिछाई गई है। जल्द ही नगर के समूचे हिस्से में पाइप लाइन को बिछा कर पुरे नगर को इस योजना का लाभ मिलेगा। नगर में अभी एक दिन छोड़ एक दिन 25 से 30 लाख लीटर पानी की सप्लाई होती है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे का कहना है कि आगामी गर्मियों के दिनों में होने वाली पानी की कमी के चलते अपनी तैयारिया अभी से ही शुरू कर दी गई हैं। जिसके लिए शासन को पत्र भेज कर उनसे जल संकट के दिनों में धसान नदी के उपरी हिस्से में बने डेमों से पानी मिल सके। साथ ही शासन द्वारा बढ़ाये गए जल कर को भी नगर पालिका अध्यक्ष व परिषद् द्वारा यथावत रखा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो