scriptChildren's ICU will start in January, third oxygen plant also | जनवरी में शुरु हो जाएगा बच्चों का आइसीयू, तीसरी ऑक्सीजन प्लांट भी | Patrika News

जनवरी में शुरु हो जाएगा बच्चों का आइसीयू, तीसरी ऑक्सीजन प्लांट भी

locationछतरपुरPublished: Dec 30, 2021 09:50:01 pm

कोविड की तीसरी लहर से निपटने जिला अस्पताल में 100 बच्चों के भर्ती होने का इंतजाम
6 किलोलीटर प्रतिमिनट लिक्विड ऑक्सीजन का बन रहा नया प्लांट, जनवरी में होगा शुरु

तीसरी लहर से निपटने जिला अस्पताल में 100 बच्चों के भर्ती होने का इंतजाम
तीसरी लहर से निपटने जिला अस्पताल में 100 बच्चों के भर्ती होने का इंतजाम
छतरपुर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोम के कारण संभावित तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच जिला अस्पताल में संसाधन व सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। बच्चों के इलाज के लिए आइसीय, एस एनसीयू और आधुनिक वार्ड तैयार किया जा रहा है। वहीं दो ऑक्सीजन प्लांट के बाद अब 6 हजार लीटर का लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के लिए प्लेटफार्म का निर्माण शुरु किया गया है। ये दोनों काम जनवरी में पूरे हो जाएंगे। जिसके बाद जिला अस्पताल ऑक्सीजन व बच्चों के इलाज के लिए आत्मनिर्भर हो जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.