बकरी चोरों और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प, दो को ग्रामीणों ने पकड़ा
१६ नग बकरियों में से १ बकरी और कुछ का मास मौके पर मिला
छतरपुर
Updated: May 16, 2022 07:06:47 pm
चंदला। सरवई थाना क्षेत्र के धौराहरा गांव में रहने वाले जगदीश पाल की १६ नग बकरियां ७ अप्रेल को चोरी हो गई थी। जिसकी सूचना सरबई थाना को दी गई थी। इसके साथ ही निजी तौर पर परिजनों के साथ में बकरियों की खोज में लगा था। इसी दौरान जगदीश पाल अपने परिजनों व अपने रिश्तेदारों के साथ जंगलों में भटकता रहा, जिनका सुराग सोमवार को सुबह बंशिया थाना क्षेत्र के अटईया बाबा के जंगल में मिला। जहां पर पहुंचने पर जगदीश पाल के साथियों के साथ बकरी चोरों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो चोर मौके से फायरिंग करते हुए भाग निकले और दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिनके साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की। जगदीश पाल ने बताया कि घटना के दौरान चोरों ने फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया। बकरी चोरों की तरफ से चार लोग थे, जिनमें दो फरार हो गए और दो को ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। जिसके बाद लोगों ने पूछताछ करने के दौरानउनके साथ बुरी तरह मारपीट भी की गई। वहीं मौके पर एक बकरी ही मिली। वहीं कुछ बकरियों का मास मिला। बताया जा रहा कि आरोपी बकरियों को काट-काट कर बेंच दिया करते थे। वहीं इसी दौरान बंसिया पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद दोनों आरोपियों को घायल अवस्था में चंदला अस्पताल लाया गया। जहां पर हालत नाजुक होने पर उन्हें लवकुशनगर सीएमसी ले जाया गया। वहीं गिरफ्तार किए गए एक आरोपी चंदला निवासी नासिर पठान उर्फ लम्बरदार हाल निवासी बछौन रोड चंदला का बताया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले स्वयं बकरियां और गाडऱ पालने का काम करते चले आ रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं सरबई पुलिस ने बताया कि गांव वालों ने पूछताछ करते मारपीट कर दी है, जिस कारण घायल है, उनकी हालत में सुधार होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बकरी चोरों और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प, दो को ग्रामीणों ने पकड़ा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
