छतरपुर

सीएलसी तृतीय चरण की मेरिट लिस्ट के छात्रों को 26 अक्टूबर तक प्रवेश पाने का आखिरी मौका

रोजाना 12 बजे बीए की नई मेरिट होगी जारी, बीएससी व बीकॉम की लिस्ट रोज हो रही रिपीट

छतरपुरOct 22, 2020 / 08:38 pm

Dharmendra Singh

college admission update

छतरपुर। उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन द्वारा सभी संकायों की स्नातक प्रथम वर्ष की कॉलेज लेविल काउंसलिंग (सीएलसी) तृतीय एवं अंतिम चरण की ई- प्रवेश प्रक्रिया 19 अक्टूबर 20 को मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद से ही प्रारम्भ हो गई है। इस प्रक्रिया के तहत 19 अक्टूबर को मध्यान्ह सभी संकायों में स्नातक प्रथम वर्ष की ओपन श्रेणी की सभी रिक्त सीटों को भरने के लिए विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की है। इस मेरिट लिस्ट में जिन धैर्यवान विद्यार्थियों का नाम मनपसंद महाराजा कॉलेज, छतरपुर के लिए आया है, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। अब ऐसे विद्यार्थियों को हर हाल में अगले दिन पूर्वान्ह 12 बजे तक अपना शुल्क डिजिटली ऑनलाइन जमा करना होगा। बीए की मेरिट के जो विद्यार्थी इस निर्धारित समयावधि में अपना शुल्क जमा नहीं कर पाएंगे, उनका नाम मेरिट लिस्ट जारी होने के अगले दिन पूर्वान्ह 12 बजे मेरिट लिस्ट से स्वत: विलोपित हो जाएगा और वे प्रवेश से वंचित हो जाएंगे।
मीडिया कार्डिनेटर डॉ. सुमति प्रकाश जैन के मुताबिक महाराजा कॉलेज छतरपुर में निर्धारित समय में प्रवेश न लेने वाले बीए के छात्रों से रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए प्रत्येक अगले दिन दोपहर 12 बजे नवीन क्रम की मेरिट लिस्ट जारी होगी, क्योंकि बीए में प्रवेश चाहने वाले छात्रों की संख्या खाली सीटों से काफी ज्यादा है। बीएससी एवं बीकाम प्रथम वर्ष में मेरिट सूची में छात्र कम रह गए हैं, जबकि इन सभी कक्षाओं में खाली सीटें ज्यादा हैं। इसलिए इन दोनों कक्षाओं की मेरिट प्रतिदिन 12 बजे अंतिम तारीख 26 अक्टूबर तक या मेरिट लिस्ट समाप्त होने तक रिपीट की जाती रहेगी। जो विद्यार्थी प्रवेश लेते जाएंगे, उनके नाम मेरिट से हटते जाएंगे। प्रवेश लेने की आशा लगाए छात्रों को चाहिए कि वे बिना चुके प्रतिदिन मेरिट लिस्ट का अवलोकन करें एवं नाम आ जाने पर अपना शुल्क समय पर जमा करें।
प्राचार्य डॉ. डीपी शुक्ला के अनुसार मेरिट लिस्ट में आए आवेदक ई प्रवेश पोर्टल पर अपने लॉगिन से विकल्प के महाविद्यालयों द्वारा एक्टिव किए गए पाठ्यक्रमों में से किसी एक का चयन कर अगले दिन पूर्वान्ह 12 बजे तक ऑनलाइन भुगतान कर अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेंगे। प्रदेश भर के शासकीय अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश की अंतिम चरण की यह प्रक्रिया 26 अक्टूबर 20 तक चलेगी।

Home / Chhatarpur / सीएलसी तृतीय चरण की मेरिट लिस्ट के छात्रों को 26 अक्टूबर तक प्रवेश पाने का आखिरी मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.