scriptसीएलसी द्वितीय चरण की मेरिट लिस्ट आज से प्रति दिन 12 बजे होगी जारी | CLC Second Stage Merit List will be released from today at 12 noon | Patrika News

सीएलसी द्वितीय चरण की मेरिट लिस्ट आज से प्रति दिन 12 बजे होगी जारी

locationछतरपुरPublished: Sep 30, 2020 08:37:23 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

अगले दिन 11 बजे तक फीस जमा करना होगा जरूरी

college admission 2020 update

college admission 2020 update

छतरपुर। मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी संकायों की स्नातक प्रथम वर्ष की कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) द्वितीय एवं अंतिम चरण की ई- प्रवेश प्रक्रिया 1 अक्टूबर 20 से प्रारम्भ हो रही है। इस प्रक्रिया के तहत उच्च शिक्षा विभाग एक अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सभी संकायों में स्नातक प्रथम वर्ष की ओपन श्रेणी की सभी रिक्त सीटों को भरने के लिए उतने ही विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट प्रतिदिन जारी करेगा। जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आता है, उन विद्यार्थियों को हर हाल में अगले दिन सुबह 11 बजे तक अपना शुल्क डिजिटली ऑनलाइन जमा करना होगा। जो विद्यार्थी इस निर्धारित समयावधि में अपना शुल्क जमा नहीं कर पाएंगे, उनका नाम मेरिट लिस्ट जारी होने के अगले दिन 11 बजे मेरिट लिस्ट से स्वत: विलोपित हो जाएगा और वे प्रवेश से वंचित हो जाएंगे। निर्धारित समय में प्रवेश न लेने वाले छात्र के स्थान पर रिक्त रह गई सीटों पर प्रवेश के लिए प्रत्येक अगले दिन दोपहर 12 बजे उच्च शिक्षा विभाग नई मेरिट लिस्ट जारी करेगा।
शासकीय महाराजा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ला के अनुसार मेरिट लिस्ट में आए आवेदक ई प्रवेश पोर्टल अपने लागिन से विकल्प के महाविद्यालयों द्वारा एक्टिव किए गए पाठ्यक्रमों में से किसी एक का चयन कर अगले दिन सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन भुगतान कर अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेगा। प्रदेश भर के शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश की अंतिम चरण की यह प्रक्रिया 7 अक्टूबर 20 तक चलेगी। इसी प्रकार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 7 से 12 अक्टूबर तक स्नातकोत्तर ( पीजी) कक्षाओं में प्रवेश की प्रकिया सम्पन्न होगी। गौरतलब है कि प्रवेश प्रक्रिया के पहले और दूसरे राउंड में छात्रों को आरक्षण देने के बाद अब रिक्त बची सीटें इस अंतिम राउंड में ओपन श्रेणी की हो जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो