छतरपुर में पिछले कुछ महीनों से विकास और जरूरी सेवाओं से जुड़े अनेक कार्य ठप पड़े हैं। दरअसल नगर पालिका को प्रशासक होने के नाते सभी फाइलें कलेक्टर कार्यालय भेजनी होती हैं लेकिन कलेक्टर कार्यालय से भुगतान संबंधी फाइलें नहीं की जा रही हैं इसलिए शहर के मुक्तिधामों में बन रहे शोकसभा कक्ष, पन्ना रोड के डिवाइडर, रामजानकी कुण्ड और तालाबों की सफाई जैसे काम बंद हो गए थे। जिन्हें अब एक-एक करके फिर से शुरु किया जा रहा है।
मुक्तिधामों पर शोकसभा भवनों का काम बंद
शहर के सिंघाड़ी नदी मुक्तिधाम सहित तीन मुक्तिधामों पर शोकसभा कक्षों का निर्माण कार्य लगभग 3 महीने पहले नगर पालिका ने शुरू कराया था। उक्त निर्माण कार्य पिछले एक महीने से बंद पड़े हैं। इसके पीछे भी यही वजह बताई जा रही है। ठेकेदार के द्वारा लगातार भुगतान की मांग की गई लेकिन जब भुगतान नहीं हुआ तो उसने काम बंद कर दिया। इसी तरह सागर रोड पर स्थित भैंसासुर मुक्तिधाम पर बन रहे छतरपुर के पहले विद्युत शवदाह गृह का काम भी ठप्प पड़ा है।
शहर के सिंघाड़ी नदी मुक्तिधाम सहित तीन मुक्तिधामों पर शोकसभा कक्षों का निर्माण कार्य लगभग 3 महीने पहले नगर पालिका ने शुरू कराया था। उक्त निर्माण कार्य पिछले एक महीने से बंद पड़े हैं। इसके पीछे भी यही वजह बताई जा रही है। ठेकेदार के द्वारा लगातार भुगतान की मांग की गई लेकिन जब भुगतान नहीं हुआ तो उसने काम बंद कर दिया। इसी तरह सागर रोड पर स्थित भैंसासुर मुक्तिधाम पर बन रहे छतरपुर के पहले विद्युत शवदाह गृह का काम भी ठप्प पड़ा है।
तालाब सफाई का काम रुक गया था
शहर के सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि हम सभी ने छतरपुर नगर पालिका से तालाबों की सफाई के लिए आग्रह किया था जिसके बाद ग्वाल मंगरा तालाब और सांतरी तलैया की सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया था। स्वयं कलेक्टर संदीप जीआर और सीएमओ ने पहुंचकर इस कार्य की जानकारी लेकर शुभारंभ कराया था। ठेकेदार के द्वारा कुछ दिन कार्य किया गया और इसके बाद कार्य को बंद कर दिया गया। जब जानकारी ली गई तो पता चला कि ठेकेदार ने भुगतान न मिलने के कारण काम बंद कर दिया है। यही हालत सांतरी तलैया के सफाई कार्य की भी है।
शहर के सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि हम सभी ने छतरपुर नगर पालिका से तालाबों की सफाई के लिए आग्रह किया था जिसके बाद ग्वाल मंगरा तालाब और सांतरी तलैया की सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया था। स्वयं कलेक्टर संदीप जीआर और सीएमओ ने पहुंचकर इस कार्य की जानकारी लेकर शुभारंभ कराया था। ठेकेदार के द्वारा कुछ दिन कार्य किया गया और इसके बाद कार्य को बंद कर दिया गया। जब जानकारी ली गई तो पता चला कि ठेकेदार ने भुगतान न मिलने के कारण काम बंद कर दिया है। यही हालत सांतरी तलैया के सफाई कार्य की भी है।