छतरपुर

जाते-जाते सीएमएचओ चुप-चुप कर गए 6 पदों पर नियुक्तियां

नियुक्ति में नियम ताक पर रखने का आरोप

छतरपुरJul 30, 2019 / 11:44 pm

हामिद खान

CMHO recruits quietly 6 posts

छतरपुर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्हीएस वाजपेयी अपना कार्यकाल समाप्त होने के पहले बड़ा खेल कर गए। उन पर आरोप लगे हेँ कि उन्होंने चतुर्थ श्रेणी के 6 पदों पर गुपचुप तरीके से नियुक्तियां कर डाली हैं। इन नियुक्तियों के विज्ञापन का किसी भी समाचार पत्र में प्रकाशन नहीं किया गया। सीएमएचओ कार्यालय से 22 जुलाई को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन नियुक्तियों में नियमों को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए शिकायतें की गई हैं। इस संबंध में नए सीएमएचओ का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
यह है पूरा मामला
स्वास्थ्य विभाग में 6 पदों पर पार्ट टाइम के लिए की गई इन नियुक्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8 वीं पास रखी गई थी। इनमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए रेडक्रास सोसायटी के सदस्य लल्लू माली ने शिकायत की है। उन्होंने शिकायत में 8 बिंदुओं पर गड़बड़ी होने के आरोप लगाए हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सीएमएचओ कार्यालय के एक लिपिक राजेंद्र कटारिया और तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. व्हीएस वाजपेयी ने मनमाने करके नियुक्तियां कर दी हैं। इसमें आवेदकों के फर्जी दस्तावेज भी लगाए गए हैं। उन्होंने नियुक्तियों को पूरी तरह से निरस्त करने की मांग की है। साथ ही नए सिरे से नियुक्तियां करने की मांग की गई है।
एक ही व्यक्ति के परिजनों व रिश्तेदारों की नियुक्ति
पार्ट टाइम नियुक्ति जिन लोगों को दी गई हैं, वे एक ही व्यक्ति से जुड़े हुए हैं। कुछ रिश्तेदार हैं तो कुछ उनके सगे संबंधी है। जिस व्यक्ति ने नियुक्ति करवाई हैं उसका भतीजा अनिल कुमार पयासी, उसकी सरज गुड्डी पांडे, उसका भांजा चंद्रकिशोर गौतम, जर्नादन गौतम ओर उसकी रिश्तेदार वर्षा कुड़ेरिया को नियुक्ति मिली है। एक अन्य में कैलाश बिहारी सुमन को नियुक्ति दी गई है।

अभी मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है। इस मामले की जांच करके कार्रवाई करेंगे। यदि गड़बड़ी होगी तो नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त कर दिया जाएगा।
डॉ. विजय पथौरिया, सीएमएचओ

Home / Chhatarpur / जाते-जाते सीएमएचओ चुप-चुप कर गए 6 पदों पर नियुक्तियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.