scriptसहकारिता घोटाला, जांच फिर पकड़ सकती है जोर | Co-operative scam check may hold back | Patrika News

सहकारिता घोटाला, जांच फिर पकड़ सकती है जोर

locationछतरपुरPublished: Jan 15, 2018 12:35:15 pm

जिला स्तरीय जांच दल व भोपाल से आने वाले जांच दल द्वारा इस घोटाले की बिंदुवार जांच की जाएगी

Chhatarpur

Chhatarpur

छतरपुर। किसानों के नाम पर भ्रष्टाचार कर करोड़ों का घोटाला करने वालों की गर्दन अब पूरी तरह फंसती नजर आ रही है। सोमवार से जांच का सिलसिला जोर पकड़ सकता है। साथ ही जिला स्तरीय जांच दल व भोपाल से आने वाले जांच दल द्वारा इस घोटाले की बिंदुवार जांच की जाएगी। जांच के दौरान बीरो समिति, डिकौली समिति सेंदपा समिति के प्रबंधकों की कार्यप्रणाली पर पूरी तरह फोकस किया जाएगा। जिससे कि घोटाला परत-दर परत खुल सके।
जिला स्तरीय जांच समिति में शामिल जीतेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन अवकाश व दस्तावेज मुहैया न होने के जांच अटकी है। सोमवार से स्थानीय जांच दल बैंक व समितियों से रिकार्ड तबल करेगा। रिकार्ड मिलने के साथ ही इसकी बिंदुवार जानकारियां एकत्रित की जाएंगी। जांच के दौरान इस बार पर विशेष जोर दिया जाएगा कि किन किसानों के खातों में कितना रुपए डाला गया। इन खाताधारक किसानों का पिछला रिकार्ड कैसा। किस कर्मचारी उनके खातों में लिमिट से अधिक रकम डाली गई। बीरो समिति, डिकौली समिति सेंदपा समिति पर जांच के दौरान पूरा फोकस दिया जाएगा। किस तरह इस घोटाले को अंजाम दिया गया कई परत-दर परत जांच के दौरान खुलेंगी। स्थानीय जांच दल ने बताया कि इन तीन समितियों में ८८ किसानों खातों में राशि डाली गई थी। जांच दल इन ८८ किसानों के नाम जिनके खातों में राशि डाली गई उनसे मिलकर जांच पड़ताल करेगा। जिन किसानों के खातों में राशि डाली गई थी उन्हें राशि मिली या फिर उनके खाते में राशि डाल कर निकाल ली गई इसकी हकीकत भी साफ होगी। वहीं भोपाल से नामित किए गए जांच दल भी सोमवार को बड़ामलहरा पहुंच सकती है। भोपाल की चार सदस्यीय टीम बड़ामलहरा सहकारिता बैंक में रिकार्ड को खंगालेगी। भोपाल की जांच टीम में शामिल सहायक प्रबंधक भोपाल आरके श्रीवास्तव, ओएसडी भोपाल कमल कमाश्रे, विवेक मलिक भोपाल, उपायुक्त सहकारिता मुख्यालय शिवेंद्र देव पांडे चार दिन तक यह जांच करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो