scriptCollector issues notice to contract company on illegal excavation | चरनोई की जमीन से 4 अरब के अवैध उत्खनन पर ठेका कंपनी को कलक्टर ने जारी किया नोटिस | Patrika News

चरनोई की जमीन से 4 अरब के अवैध उत्खनन पर ठेका कंपनी को कलक्टर ने जारी किया नोटिस

locationछतरपुरPublished: Sep 20, 2023 11:43:50 am

Submitted by:

Dharmendra Singh

पटवारी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, तीन साल से एसडीएम दबाए बैठे रहे फाइल, कलक्टर ने दिखाई सख्ती

कलक्ट्रेट कार्यालय
कलक्ट्रेट कार्यालय
छतरपुर. छतरपुर खजुराहो-झांसी फोरलेन के निर्माण में नौगांव के करारागंज में शासकीय जमीन में मुरूम और मिट्टी के अवैध खनन करने के मामले में कलक्टर न्यायालय ने पीएनसी कंपनी के ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। कलक्टर संदीप जीआर ने राजस्व और खनिज की अनुमति के बगैर 4 अरब रुपए के मुरम और मिट्टी का अवैध खनन मामले में पीएनसी कंपनी के ठेकेदार को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए हैं। झांसी खजुराहो फोरलेन के निर्माण के दौरान चरनोई भूमि से 4 अरब के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की फाइल नौगांव एसडीएम कार्यालय में तीन साल अटकी रही। तात्कालीन कलक्टर ने अवैध उत्खनन की जांच कराई थी, जिसमें करारागंज में चरनोई भूमि से मिट्टी व मुरम का अवैध उत्खनन पाया गया। जिसकी रिपोर्ट पटवारी ने दी, लेकिन कार्रवाई की फाइल एसडीएम ने आगे नहीं बढ़ाई। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद कलक्टर के निर्देश पर जुलाई में फाइल छतरपुर आई। अब मामले में कलक्टर ने सख्त रुख अपनाया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.