छतरपुर

बाहर से आने वाले 117 लोगों की जांच

15 दिन घर में रहने की हिदायत

छतरपुरMar 26, 2020 / 12:52 pm

Sanket Shrivastava

coming-to-check-out-the-117-people

महाराजपुर. क्षेत्र में बाहर से आए 117 लोगों की पहचान स्थानीय प्रशासन ने की है। ये लोग दिल्ली,मुंबई, गुडग़ांव से लौटे हैं। नेगुंवा, महाराजपुर, सेला, सिंहपुर, टटम ,ढिगपुरा सहित कई गांव में लोग बगैर कोई परीक्षण कराए रह रहे थे। इनमें से कुछ लोगों को सर्दी, जुकाम की शिकायत भी है। तहसीलदार आनन्द जैन, डॉ आलोक चौरसिया, डॉ उमराव सिंह की टीम ने इन लोगों की पहचान कर उनका परीक्षण किया और 15 दिन की दवा देकर घर में ही रहने की हिदायत दी गई है। लोग बिना आवश्यक कार्य भी घरों से बाहर निकल रहे हैं। महाराजपुर थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने लोगो को समझा कर लॉक डाउन पालन करने को कहा और न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। पुलिस ने इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना वायरस को लेकर लोग लापरवाही कर रहे हैं। पुलिस ने गांवों में जाकर चौपालों पर जमा लोगों को फटकार लगाई और लापरवाही न करने की चेतावनी दी। ग्रामीणों को मोबाइल नंबर देकर कहा गया कि कोई बिना कारण बाहर घूमते नजर आए तो पुलिस को सूचना दें।
फोटो-सीएचपी 250320-76

Home / Chhatarpur / बाहर से आने वाले 117 लोगों की जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.