scriptCongress repeated candidates on 5 assembly seats of the district | कांग्रेस ने जिले की 5 विधानसभा सीटों पर रिपीट किए उममीदवार, बिजावर से चरण को मौका | Patrika News

कांग्रेस ने जिले की 5 विधानसभा सीटों पर रिपीट किए उममीदवार, बिजावर से चरण को मौका

locationछतरपुरPublished: Oct 15, 2023 12:47:43 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh


जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली ही सूची में घोषणा

जिला कांग्रेस कार्यालय
जिला कांग्रेस कार्यालय
छतरपुर. जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैंै। पांच विधानसभा सीटों पर 2018 के उम्मीदवारों को ही दोबारा टिकट दिया गया है। इनमें तीन उम्मीदवार निवृतान विघायक है। कांग्रेस ने छतरपुर विधासभा सीट से आलोक चतुर्वेदी पज्जन, राजनगर से विक्रम सिंह नाती राजा,महाराजपुर से नीरज विनोद दीक्षित,बड़ामलहरा से रामसिया भारती, बिजावर से चरण सिंह यादव और चंदला आरक्षित सीट से हर प्रसाद अनुरागी के नाम की घोषणा की है। घोषित सीटों में 2 ब्राह्मण, 1 ठाकुर, 2 ओबीसी और एक दलित को टिकट मिली है। कांग्रेस ने पहली ही सूची में जिले के सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.