scriptटीकमगढ़ में कांग्रेस का वोट 1.6 फीसदी बढ़ा, खजुराहो में 0.67 प्रतिशत घटा | Congress's vote in Tikamgarh increased by 1.6 percent | Patrika News

टीकमगढ़ में कांग्रेस का वोट 1.6 फीसदी बढ़ा, खजुराहो में 0.67 प्रतिशत घटा

locationछतरपुरPublished: May 24, 2019 07:21:34 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

टीक मगढ़ में भाजपा का वोट 6.1 फीसदी और टीकमगढ़ में 10.18 प्रतिशत बढ़ाखजुराहो में अन्य दल व निर्दलीय 10.3 फीसदी ले गए वोट, टीकमगढ़ में 8.2 फीसदी वोट पर अटके

loksabha election result

loksabha election result

छतरपुर। लोकसभा निर्वाचन 2019 का परिणाम आ गया है। खजुराहो व टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा ने परिसीमन के बाद लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। कांग्रेस को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा है। खजुराहो में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 0.67 प्रतिशत घट गया है, जबकि टीकमगढ़ में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में 1.6 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसी तरह से अन्य दल व निर्दलीय उम्मीदवारों का वोट प्रतिशत भी घटा है। टीकमगढ़ में अन्य दल व निर्दलीय उम्मीदवारों ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 15.73 फीसदी वोट हासिल किए थे। वहीं खजुराहो में अन्य दल व निर्दलीय 18.93 फीसदी मत पाने में कामयाब हो गए थे। हांलाकि इस बार खजुराहो में अन्य उम्मीदवार 10.3 और टीकमगढ़ में अन्य को केवल 8.2 फीसदी वोट ही मिल पाए हैं।
भाजपा के वोट प्रतिशत व जीत के अंतर में इजाफा
वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने वाली भाजपा का वोट बैंक खजुराहो व टीमकगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बढ़ा है। वर्ष 2014 में खजुराहो में भाजपा को 54.31 फीसदी वोटों के साथ 246945 वोट से जीत हासिल हुई थी। वहीं, टीकमगढ़ सीट पर 55.20 फीसदी वोट के साथ 208731 वोट से जीत मिली थी, जबकि इस बार 61.3 फीसदी मतों के साथ 348059 वोट से जीत हासिल हुई है। टीकमगढ़ में भाजपा के वोट प्रतिशत में 6.1 फीसदी और खजुराहो में 10.18 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है।
खजुराहो में 15 व टीकमगढ़ में 12 की जमानत जब्त
लोकसभा निर्वाचन में खजुराहो में कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, केवल भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार के अलावा सभी की जमानत जब्त हो गई है। भाजपा-कांग्रेस के बाद तीसरे नंबर पर रही सपा के उम्मीदवार को केवल 3019 फीसदी वोट ही हासिल हुए हैं। वहीं, टीकमगढ़ में कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनमें से 12 की जमानत जब्त हो गई है। तीसरे स्थान पर रहे सपा उम्मीदवार को कुल 3.88 फीसदी मत ही मिले हैं।
नोटा भी चला
खजुराहो सीट पर नोटा पर 10306 वोट नोटा पर गए हैं, जबकि वर्ष 2014 में नोटा पर 7878 वोट डाले गए थे। वहीं, टीकमगढ़ में नोटा पर वर्ष 2014 में 10055 वोट डाले गए थे, जबकि इस बार नोटा पर 10599 वोट पड़े हैं। वर्ष 2014 में टीकमगढ़ लोकसभा चुनाव में डाले गए 63 वोट और खजुराहो सीट पर डाले गए 54 वोट रिजेक्ट हो गए थे।
खजुराहो में ये रहा हाल
खजुराहो सीट पर कुल १७ उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, यहां भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों को छोड़कर केवल सपा ही ३ प्रतिशत वोट पा सकी बाकी उम्मीदवार एक फीसदी वोट भी हासिल नहीं कर पाए।
चंदला राजनगर पवई गुनौर पन्ना विजयराघवगढ़ मुड़वारा बहोरीबंद कुल वोट वोट शेयर
(त्न)

वीर सिंह पटेल (सपा) १२३६८ ४१०९ ५२८६ ८७०२ ४६१९ २५४७ १२३० १०४३ ४००७७ ३.१९त्न
अश्विनी दुबे (सभापा) १२६४ ११७४ १८५३ १३३६ १६९४ १३०५ ७४९ ११५७ १०५५४ ०.८४त्न
देशपाल पटेल(अपाआइ) ७४७ ८४६ १२४१ ९५६ ९४१ ५०१ २७७ १६० ५८८४ ०.४७त्न
संत कुमार शर्मा(सउपा) ३७० २८६ ४९८ ३९९ ३७४ २५२ १५० १४९ २४८१ ०.०२त्न
जगदीश पटेल (अभाअद) ५०९ ५०८ ८२५ ६९२ ६६९ ४३६ २३४ ३४२ ४२२३ ०.३४त्न
गिरिराज किशोर (निर्दलीय) २९७ २८३ ५६४ २९४ ३८२ ३२० ५६३ २४७ २९५३ ०.२३त्न
भूपत कुमार आदिवासी (निर्दलीय) ६२४ ७०३ १३५९ ७९५ ८८२ १२१४ ५३९ ८४१ ६९९९ ०.५६त्न
पर्वत सिंह(निर्दलीय) ४०८ ४५५ ८०३ ४३२ ५६१ ६२८ २७० ४०६ ३९७० ०.३२त्न
मीना रैकवार (निर्दलीय) १०५८ १३४८ २१०१ १४६९ १४५२ २२०४ १०४१ १७६० १२४५० ०.९९त्न
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो