scriptशहर की सफाई व सेनेटाइजेशन के लिए बनाया नगरपालिका में कंट्रोल रुम | Control room in the municipality built for cleaning and sanitization | Patrika News

शहर की सफाई व सेनेटाइजेशन के लिए बनाया नगरपालिका में कंट्रोल रुम

locationछतरपुरPublished: Apr 06, 2020 07:29:31 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

सुबह 6 से रात 10 बजे तक लोग कर सकते है शिकायतकोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए शहर को किया जा रहा सेनेटाइज

People can complain from 6 am to 10 pm

People can complain from 6 am to 10 pm

छतरपुर। कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद छतरपुर द्वारा शहर को सेनेटाईज करने का कार्य किया जा रहा है, प्रतिदिन नगर पालिका द्वारा शहर के मुख्य मार्ग के साथ-साथ गलियों एवं मोहल्लों में जाकर दवाई का छिडकाव मशीनों (छोटा हांथी, फायर ब्रिगेड ) एवं मेनुअल स्प्रे मशीनों द्वारा सुबह-शाम किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था, सेनेटाइजेशन व्यवस्था हेतु नगर पालिका परिषद् छतरपुर में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें प्रात: 06 बजे से 11 बजे तक के प्रभारी अंकित अरजरिया उपयंत्री मोबाइल नंबर 9685467703, 11 बजे से 05 बजे तक महेन्द्र पटेल उपयंत्री मोबाइल नंबर 8817445785 एवं शाम 05 बजे से रात्रि 10 बजे तक कट्रोल रूम प्रभारी पीडी तिवारी उपयंत्री मोबाइल नंबर 9993092961 को नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम में लोग जानकारी व शिकायत हेतु संपर्क कर सकते है।
4 अप्रैल को इन इलाकों को किया सेनेटाइज
नगरपालिका की टीम ने 4 अप्रैल को बस स्टैण्ड, फब्बारा चौक से गांव की देवी, शिल्पशाला मार्ग, रैदास मार्ग, वैशाली वाली गली, सिंधी कालौनी, कुदन वागवान वाली गली ,अरजरिया मार्ग, दालील वाली गली ,रासविहारी मोहल्ला ,विश्वनाथ कालौनी ,डॉ दीक्षित मोहल्ला, संकट मोचन पहाडी, निजामी कालोनी, ढेडा पहाड़ी, छात्रसालनगर बच्चा जेल के पास ,कमला कालौनी,न्यू कालौनी बजरंग नगर, न्यू कालौनी, छुई खदान एरिया ,डॉ बी.आर.चौरसिया के पीछे ,खट्कियाना मोहल्ला, परवारी मोहल्ला,कोतवाली के पीछे, रामगली बजरिया, सिद्धेश्वर मंदिर वाली गली, शुक्लाना मोहल्ला, मनिहारी मोहल्ला, सोनी मोहल्ला,शांति नगर कालौनी, तुलसी नगर,पेप्टेक सिटी के सामने, परिहार मार्केट, आदि जगहों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया।
5 अप्रैल को इन स्थानों पर किया दवा का छिड़काव
कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए फायर ब्रिगेड द्वारा 5 अप्रैल को बस स्टैण्ड से ट्रांसपोर्ट नगर मेन रोड दोनो ओर एवं ओरछा थाने तक सेनेटाइज किया गया है। अन्य वाहनों से वार्ड न. 33 में डॉ. चौबे नसिंग होम के बगल से अंजना चतुर्वेदी के मकान तरफ होते हुए सर्किट हाउस तक, वार्ड न. 35 में बब्बू राजा के पास संगम कार्यालय तक, वार्ड न 29 नजर बाग पुरानी तहसील महल रोड़, वार्ड न. 6 छोटी कुंजरेहटी,कुहारन मार्ग हल्के भइया विश्वकर्मा के पीछे, रैदास मार्ग ,वार्ड न 25 नारायण बाग नया मोहल्ला चन्देल की मस्जिद, वार्ड न. 09 लोधी कुइया ओम प्रकाश ताम्रकार का मुहल्ला झंडा बाबा, बाई पास रोड वार्ड न 24 नसतर नाला से रानी की बगिया पण्डितन मुहल्ला चौपाटी पुराना चील घर वार्ड 33 हॉस्पिटल के पीछे वार्ड 30 मुन्ना बैंड वालों बकायन खिडकी कलरया कुआं वार्ड 31 कलरया रोड शीलिंग होम स्कूल, वार्ड न 06 झल्लू राहा बेहना मार्ग बंटी साहू,उर्मिला पाठक वार्ड 14 निजामी कालौनी के पीछ, वार्ड 15 हरिचरण कुशवाहा कोठी के पास,वार्ड न 27 सिद्धेश्वर मार्ग नउअन पुरा, वार्ड 11 बालाजी शक्ति नगर कालौनी में सेनेटाइजेशन कार्य किया गया है।
कराी जा रही फॉगिंग
नगर पालिका परिषद् छतरपुर द्वारा फॉगिंग मशीन द्वारा शहर के सनसिटी कालौनी, चौबे कालौनी, रामाजी नगर, साकेत नगर, विष्णु विहार कालौनी ,आदर्श नगर , हाउसिंह बोर्ड कालौनी , डाकखाना चौराहा ,बस स्टैण्ड परिक्षेत्र में फॉगिंग कराई गई है। इसके साथ ही अन्य इलाकों में भी फॉङ्क्षगग का कार्य किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो