छतरपुरPublished: Feb 11, 2023 06:37:18 pm
Shailendra Sharma
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कुआं खोद रहे बुजुर्ग किसान की तस्वीर ट्वीट कर मदद करने की बात लिखी थी...
छतरपुर/लवकुशनगर. जिले के जिम्मेदार अधिकारी एक किसान की उस समस्या को नहीं देख पाए जिसे कई किलोमीटर दूर बैठे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने देख लिया। हैरानी की बात तो ये भी है कि क्रिकेटर के ट्वीट के बाद जिम्मेदार अधिकारी किसान की मदद करने के लिए भी पहुंच गए और अब किसान को मदद का आश्वासन देकर कृषि योजना का लाभ दिलाया है। पूरा मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर के हडुआ गांव का है जहां 74 साल के एक बुजुर्ग किसान ने अकेली ही पथरीली जमीन पर कुआं खोद डाला जिससे अब वो अपने खेत की फसल सींचकर फसल उगाएगा।