शिक्षकों के टेबलेट खरीदने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ी
छतरपुरPublished: Mar 17, 2023 04:26:40 pm
47 फीसदी ने खरीदी, अब न खरीदने पर रुकेगी वेतन


जिले में 5373 प्राइमरी शिक्षक
छतरपुर. जिले के प्राथमिक सरकारी स्कूल के सभी टीचर्स को नेट फ्रेंडली बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए शिक्षकों को टैबलेट खरीदवाए जा रहे हैं। लेकिन पूर्व में तय तारीख तक सभी शिक्षकों ने टैबलेट नहीं खरीदे, जिसके चलते टैबलेट खरीदने की तारीख बढ़ाई गई है। शिक्षक अब 31 मार्च तक टैबलेट खरीकर सत्यापन करा सकेंगे। सात्यापन के बाद उन्हें टेबलेट खरीदने के लिए तय की गई 10 हजार रुपए की राशि मिलेगी। लेकिन जो शिक्षक अब भी टैबलेट नहीं खरीदेंगे, उनपर कार्रवाई करते हुए उनकी वेतन रोकी जाएगी।