हाईकोर्ट की रोक के बावजूद पन्ना नाके में बन गई व्यवसायिक दुकानें
छतरपुरPublished: Dec 25, 2022 07:22:39 pm
निर्माण अभी भी जारी, प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई


हाईकोर्ट की रोक के बावजूद पन्ना नाके में बन गई व्यवसायिक दुकानें,हाईकोर्ट की रोक के बावजूद पन्ना नाके में बन गई व्यवसायिक दुकानें
छतरपुर. शहर के पन्ना नाका में हाईकोर्ट की ओर से व्यवसायिक दुकानों को तैयार किया जा रहा है। कइ्र दुकानों बन कर तैयार हो गई और वहां पर प्रतिष्ठानों को संचालन भी किया जाने लगा। तो वहीं कुछ दुकानें अभी भी निर्माणाधीन हैं। जिसको लेकर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर के पन्ना नाका पर कलेक्टर बंगला के सामने डेरा पहाड़ी जैन मंदिर के गेट से लेकर रेडियो कॉलोनी के नाला तक शमशान भूमि थी। जिसका पट्टा सुरेंद्र जैन के नाम बनाया गया था। जहां पर प्रेमचंद्र जैन ने यहां पर लोगों को कब्जा दे दिया गया। जिसको लेकर एक जनहित याचिका के बाद एक अप्रैल 2004 को हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन एवं राज्य प्रशासन को डेरा पहाड़ी पर स्थित अवैध भवनों को ढहाने का आदेश दिया, इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने इस भूमि घोटाले में लिप्त भू-माफियाओं व उनका साथ देने वाले राजस्व अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज करने के भी आदेश दिए थे। हाईकोर्ट जबलपुर में दाखिल याचिका के आदेश के अनुसार शमशान भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण, नामांतरण और खरीद-बिक्री पर रोक लगाई थी।