छतरपुरPublished: Jul 27, 2023 12:29:31 pm
Subodh Tripathi
हनुमंत कथा और दिव्य दरबार के कारण देशभर में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लंदन में अंग्रेजों को करारा जवाब दिया, कथा के दौरान उन्होंने कहा कि अब कोहिनूर हीरा लेकर ही वापस भारत आएंगे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लंदन में चल रही हनुमंत कथा के दौरान अंग्रेजों को करारा जवाब देते नजर आए, उन्होंने उनके मुंह पर कहा कि एक समय था, जब इनके दादा परदादा भारत आए थे, और उनके लेक्चर हमारे दादा परदादा सुनते थे, अब हम यहां आए हैं तो हमारी सुनना इनकी मजबूरी है। पंडित शास्त्री ने यह भी कहा कि अब हम कोहिनूर हीरा लेकर ही जाएंगे। हालांकि ये बात उन्होंने मजाकिया अंदाज में कही है।