कांग्रेस के अन्य दावेदारों में नाराजगी, भितरधात बगावत की रणनीति की जा रही तैयार
छतरपुरPublished: Oct 17, 2023 08:06:43 pm
टिकट के दावेदार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बना रहे आगामी रणनीति, बिजावर, महाराजपुर और राजनगर विधानसभा क्षेत्र में दो दिन से चल रही कार्यकर्ताओं के साथ निजी बैठक


राजनगर में बैठक के दौरान चर्चा करते शिद्धार्थ शंकर बुंदेला
छतरपुर. जिले में कांग्रेस ने सभी ६ विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद से कांग्रेस में भितरधात और बगावत की रणनीति तैयार की जा रही है। जिले के महाराजपुर, बिजावर और राजनगर में विधानसभा टिकिट फाइनल होने के बाद जिन दावेदारों को टिकिट नहीं मिला, वह अपने समर्थकों के साथ बैठकें और आगामी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। जिससे पार्टी पर दबाव बनाया जा सके।
बिजावर विधानसभा क्षेत्र में चरण सिंह यादव को क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। जिसके बाद ये यहां पर क्षेत्र के बाहर का उम्मीदवार होने का आरोप लगाते हुए पार्टी पर सर्वे के विपरीत कार्य करने की बात कही है। इसको लेकर यहां के कई नेता विरोध जता रहे हैं और भोपाल व दिल्ली के नेताओं से अपना विरोध दर्ज कराया है। वहीं इस विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवारी की तैयारी कर रहे भुवन विक्रम सिंह केशू राजा खुलकर विरोध कर रहे हैं और इसी को लेकर मंगलवार को गढ़ी गहरवार अपने निवास पर क्षेत्र के नेताओं व कार्यकताओं के साथ भीड़ जोड़कर अपना बहुमत दिखाने की कोशिश की और आगामी रणनीति पर लोगों को चर्चा की। इसके बाद वह अपने लाव लश्कर के साथ शिवधाम जटाशंकर के लिए रवाना हुए। इस दौरान किसी अन्य पार्टी से चुनाव लडऩे की अटकलें लगाई जा रहीं हैं। बैठक में शामिल हुए सूत्रों की मानें तो भुवन विक्रम सिंह सपा के टिकिट से बिजावर में चुनाव लड़ सकते हैं।
वहीं इसी तरह राजनगर में ४ बार विधायक बन चुके कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा को कांग्रेस ने फिर से टिकिट दिया है। जिसके बाद से यहां पर कांग्रेस से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा के पुत्र शिद्धार्थ शंकर बुंदेला को टिकिट नहीं मिलने से नाराज होकर कार्यकर्ताओं के साथ खजुराहो स्थित अपने निजी महाविद्यालय में सोमवार और मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के कार्यकताओं और पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें की गई। इस दौरान कांग्रेस के दोहरे रवैये पर चर्चा हुई। इस दौरान नाराज सभी लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए। इस दौरान शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा ने कहा कि कांग्रेस अब व्यवसायिक पार्टी के रूप में काम कर रहे हैं। वहीं इन बैठकों के बाद में शिद्धार्थ शंकर बुंदेला ने कांग्रेस के जिला उपध्यक्ष पद से स्तीफा दे दिया। हालांकि ये अभी सपा नेताओं के सम्पर्क में हैं।
वहीं महाराजपुर में भी इसी तरह के हालात हैं, यहां पर वर्तमान विधायक नीरज दीक्षित को फिर से टिकिट मिलने के बाद अजय दौलत तिवारी पार्टी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए एक वीडियों में कांग्रेस पार्टी की कथनी ओर करनी पर अंतर बताया। कहा कि सर्वे में वह हमेशा आगे रहे हैं और फिर भी सर्वे के विपरीत टिकिट वितरण किया गया है।