ठेकेदार ने खोल दी अवैध कारोबार की पोल
इस मामले में सुरेन्द्र शिवहरे पर अवैध शराब कारोबार में लिप्त होने के सबूत सामने आए हैं। छतरपुर के बस स्टेण्ड क्रमांक 1 के सह ठेकेदार निशांत वाजपेयी ने ऑडियो और व्हाट्सऐप चैट वायरल किया है। वायरल हुए कुछ ऑडियो ऐसे हैं जिनमें सुरेन्द्र शिवहरे और शराब ठेकेदार निशांत वाजपेयी के बीच हिसाब-किताब की चर्चा है तो वहीं कुछ ऑडियो में डील टूटने के बाद सुरेन्द्र शिवहरे निशांत वाजपेयी को गालियां दे रहा है। निशांत वाजपेयी ने कोतवाली पहुंचकर इस मामले में एक शिकायत की है। ठेकेदार निशांत कहना है कि सुरेन्द्र शिवहरे को ग्रामीण क्षेत्रों और ढाबों पर शराब विक्रय कराने के नाम पर एक एजेंट के रूप में तैनात किया था। कुछ दिनों तक सुरेन्द्र शिवहरे की टीम ने काम किया लेकिन जब मुनाफा नहीं हुआ तो हमने काम कराने से मना कर दिया। इसी बात से बौखलाकर सुरेन्द्र शिवहरे ने पहले फोन पर काम नहीं करने देने की धमकी दी, गालियां दीं और फिर एक ढाबे पर अवैध शराब विक्रय कराने लगा। जब हम लोग ढाबा पहुंचे तो कर्मचारी कमल यादव के सिर पर महोबा रोड के पचौरी ढाबा संचालक रविन्द्र पचौरी और सुरेन्द्र शिवहरे ने रॉड से हमला कर दिया जिससे उसके सिर में ६ टांके आए हैं। कर्मचारी जिला अस्पताल में तीन दिन से भर्ती है। ठेकेदार ने पुलिस से न्याय दिलाने की अपील की है।
इस मामले में सुरेन्द्र शिवहरे पर अवैध शराब कारोबार में लिप्त होने के सबूत सामने आए हैं। छतरपुर के बस स्टेण्ड क्रमांक 1 के सह ठेकेदार निशांत वाजपेयी ने ऑडियो और व्हाट्सऐप चैट वायरल किया है। वायरल हुए कुछ ऑडियो ऐसे हैं जिनमें सुरेन्द्र शिवहरे और शराब ठेकेदार निशांत वाजपेयी के बीच हिसाब-किताब की चर्चा है तो वहीं कुछ ऑडियो में डील टूटने के बाद सुरेन्द्र शिवहरे निशांत वाजपेयी को गालियां दे रहा है। निशांत वाजपेयी ने कोतवाली पहुंचकर इस मामले में एक शिकायत की है। ठेकेदार निशांत कहना है कि सुरेन्द्र शिवहरे को ग्रामीण क्षेत्रों और ढाबों पर शराब विक्रय कराने के नाम पर एक एजेंट के रूप में तैनात किया था। कुछ दिनों तक सुरेन्द्र शिवहरे की टीम ने काम किया लेकिन जब मुनाफा नहीं हुआ तो हमने काम कराने से मना कर दिया। इसी बात से बौखलाकर सुरेन्द्र शिवहरे ने पहले फोन पर काम नहीं करने देने की धमकी दी, गालियां दीं और फिर एक ढाबे पर अवैध शराब विक्रय कराने लगा। जब हम लोग ढाबा पहुंचे तो कर्मचारी कमल यादव के सिर पर महोबा रोड के पचौरी ढाबा संचालक रविन्द्र पचौरी और सुरेन्द्र शिवहरे ने रॉड से हमला कर दिया जिससे उसके सिर में ६ टांके आए हैं। कर्मचारी जिला अस्पताल में तीन दिन से भर्ती है। ठेकेदार ने पुलिस से न्याय दिलाने की अपील की है।
सांठगांठ टूटी तो खुल गई पोल
अवैध शराब विक्रय की डील टूटने के बाद यह काला चिट्ठा सामने आया है। दरअसल 21 अप्रेल को अवैध शराब के गठजोड़ की यह डील टूटने के बाद रात के समय शराब ठेकेदार निशांत वाजपेयी ने महोबा रोड के पचौरी ढाबा पर पहुंचकर अवैध शराब का विक्रय देख लिया। उन्होंने इस अवैध शराब को सुरेन्द्र शिवहरे के माध्यम से बिकवाने के आरोप लगाते हुए ढाबा संचालक रविन्द्र पचौरी को मना किया जिसके बाद रविन्द्र पचौरी के फोन करने पर सुरेन्द्र शिवहरे अपने 30-40 लड़कों को लेकर ढाबे पर पहुंच गया और उसने निशांत वाजपेयी के कर्मचारी कमल यादव सहित अन्य लोगों पर हमला कर दिया। निशांत बाजपेयी के फोन लगाने पर डायल 100 पुलिस भी ढाबे पर पहुंची लेकिन विवाद नहीं सुलझा तो पुलिस घटना स्थल पर मौजूद नितिन मिश्रा, रविन्द्र पचौरी और सुरेन्द्र शिवहरे को कोतवाली ले आई। सुरेन्द्र शिवहरे ने आरोप लगाए हैं कि ढाबे पर हम लोग खाना खाने गए थे। पुलिस ने ठेकेदार के कहने पर हमारे कार्यकर्ता नितिन मिश्रा के साथ थाने ले जाकर जमकर मारपीट की है। जब बजरंग दल के जिला संयोजक ने इस तरह के आरोप लगाए तब निशांत वाजपेयी ने ऑडियो और चैट वायरल करने के साथ-साथ अपने कर्मचारी से रिपोर्ट लिखाकर पूरे मामले को सरेआम कर दिया।
अवैध शराब विक्रय की डील टूटने के बाद यह काला चिट्ठा सामने आया है। दरअसल 21 अप्रेल को अवैध शराब के गठजोड़ की यह डील टूटने के बाद रात के समय शराब ठेकेदार निशांत वाजपेयी ने महोबा रोड के पचौरी ढाबा पर पहुंचकर अवैध शराब का विक्रय देख लिया। उन्होंने इस अवैध शराब को सुरेन्द्र शिवहरे के माध्यम से बिकवाने के आरोप लगाते हुए ढाबा संचालक रविन्द्र पचौरी को मना किया जिसके बाद रविन्द्र पचौरी के फोन करने पर सुरेन्द्र शिवहरे अपने 30-40 लड़कों को लेकर ढाबे पर पहुंच गया और उसने निशांत वाजपेयी के कर्मचारी कमल यादव सहित अन्य लोगों पर हमला कर दिया। निशांत बाजपेयी के फोन लगाने पर डायल 100 पुलिस भी ढाबे पर पहुंची लेकिन विवाद नहीं सुलझा तो पुलिस घटना स्थल पर मौजूद नितिन मिश्रा, रविन्द्र पचौरी और सुरेन्द्र शिवहरे को कोतवाली ले आई। सुरेन्द्र शिवहरे ने आरोप लगाए हैं कि ढाबे पर हम लोग खाना खाने गए थे। पुलिस ने ठेकेदार के कहने पर हमारे कार्यकर्ता नितिन मिश्रा के साथ थाने ले जाकर जमकर मारपीट की है। जब बजरंग दल के जिला संयोजक ने इस तरह के आरोप लगाए तब निशांत वाजपेयी ने ऑडियो और चैट वायरल करने के साथ-साथ अपने कर्मचारी से रिपोर्ट लिखाकर पूरे मामले को सरेआम कर दिया।
उल्टा पुलिस को अल्टीमेटम, धमकी भी दी
वहीं दूसरी ओर बजरंग दल के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया है। बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेन्द्र शिवहरे का कहना है कि उनके कार्यकर्ता एक मामले की जानकारी लेने के लिए कोतवाली थाना गए थे जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुव्र्यव्हार एवं अभद्रता की है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि हम पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम देते हैं यदि नितिन मिश्रा के साथ की गई मारपीट के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्यवाही नहीं गई तो दो दिन बाद हम आंदोलन करेंगे। हम वर्दी का सम्मान करते हैं, कार्यकर्ता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे फिर चाहे कोई मुख्यमंत्री और गृहमंत्री क्यों न हों।
वहीं दूसरी ओर बजरंग दल के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया है। बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेन्द्र शिवहरे का कहना है कि उनके कार्यकर्ता एक मामले की जानकारी लेने के लिए कोतवाली थाना गए थे जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुव्र्यव्हार एवं अभद्रता की है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि हम पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम देते हैं यदि नितिन मिश्रा के साथ की गई मारपीट के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्यवाही नहीं गई तो दो दिन बाद हम आंदोलन करेंगे। हम वर्दी का सम्मान करते हैं, कार्यकर्ता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे फिर चाहे कोई मुख्यमंत्री और गृहमंत्री क्यों न हों।
इनका कहना है
इस मामले में दोनों पक्षों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। शराब ठेकेदार के कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा कायम किया गया है, दूसरे आवेदन की जांच करेंगे। समुचित कार्रवाई की जाएगी।
लोकेन्द्र सिंह, सीएसपी, छतरपुर
इस मामले में दोनों पक्षों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। शराब ठेकेदार के कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा कायम किया गया है, दूसरे आवेदन की जांच करेंगे। समुचित कार्रवाई की जाएगी।
लोकेन्द्र सिंह, सीएसपी, छतरपुर
फोटो- सीएचपी 240422-71- सुरेन्द्र शिवहरे
सीएचपी 240422-72- अवैध शराब की डील की चैट
सीएचपी 240422-73- जिला अस्पताल में भर्ती शराब ठेकेदार का कर्मचारी
सीएचपी 240422-74- पुलिस अधीक्षक को आवेदन देने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता