scriptDoctor Chansoria built Prem Mandir at Narsingh Dham in Chhatarpur | पत्नी के प्यार में 6 साल में बनवा दिया करोड़ों का भव्य मंदिर | Patrika News

पत्नी के प्यार में 6 साल में बनवा दिया करोड़ों का भव्य मंदिर

locationछतरपुरPublished: May 26, 2023 08:50:02 am

Submitted by:

deepak deewan

प्रेम मंदिर की हर ओर चर्चा, अपनी जिंदगीभर की जमा पूंजी इस काम में लगा दी

chhatarpur_prem_mandir.png
प्रेम मंदिर की हर ओर चर्चा

छतरपुर। शाहजहां ने मुमताज के प्यार में ताजमहल बनवा दिया था। अब छतरपुर में भी एक दंपत्ति की प्यार की अनोखी दास्तां सामने आई है। यहां पति ने अपनी पत्नी के प्यार में करोड़ों का भव्य मंदिर बनवा दिया। उन्होंने अपनी जिंदगीभर की जमा पूंजी इस काम में लगा दी। पत्नी की याद में बनवाए इस मंदिर को उन्होंने प्रेम मंदिर नाम दिया है। अब जिलेभर में इस प्रेम मंदिर की चर्चा हो रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.