छतरपुरPublished: May 26, 2023 08:50:02 am
deepak deewan
प्रेम मंदिर की हर ओर चर्चा, अपनी जिंदगीभर की जमा पूंजी इस काम में लगा दी
छतरपुर। शाहजहां ने मुमताज के प्यार में ताजमहल बनवा दिया था। अब छतरपुर में भी एक दंपत्ति की प्यार की अनोखी दास्तां सामने आई है। यहां पति ने अपनी पत्नी के प्यार में करोड़ों का भव्य मंदिर बनवा दिया। उन्होंने अपनी जिंदगीभर की जमा पूंजी इस काम में लगा दी। पत्नी की याद में बनवाए इस मंदिर को उन्होंने प्रेम मंदिर नाम दिया है। अब जिलेभर में इस प्रेम मंदिर की चर्चा हो रही है।