scriptदोपहर 1 बजे के बाद ओपीडी से गायब हुए डॉक्टर और स्टाफ, मरीजों को मिली कल की तारीख | Doctors and staff missing from OPD after 1 pm | Patrika News

दोपहर 1 बजे के बाद ओपीडी से गायब हुए डॉक्टर और स्टाफ, मरीजों को मिली कल की तारीख

locationछतरपुरPublished: Feb 11, 2020 08:56:03 pm

Submitted by:

Samved Jain

शाम 4 बजे तक हैं ओपीडी के नियम, की जा रही अवहेलना

दोपहर 1 बजे के बाद ओपीडी से गायब हुए डॉक्टर और स्टाफ, मरीजों को मिली कल की तारीख

दोपहर 1 बजे के बाद ओपीडी से गायब हुए डॉक्टर और स्टाफ, मरीजों को मिली कल की तारीख

छतरपुर. शासन के आदेशों की कैसे डॉक्टर्स और स्टाफ धता दिखाते हैं, इसकी तस्वीरें दोपहर 1 बजे तक ही लग रही ओपीडी को देखने के बाद समझ आती हैं। आदेश भले ही 4 बजे तक ओपीडी लगाने का हो, लेकिन यहां तो मनमर्जी हावी हैं। 1 बजने के बाद मरीज को या को कल की तारीख दी जा रही हैं या इमरजेंसी में चेकअप कराने का रास्ता दिखा दिया जाता हैं।
मरीजों की शिकायत के बाद पत्रिका ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे जिला अस्पताल की ओपीडी का जायजा लिया तो यहां सन्नाटा नजर आया। डॉक्टर्स के चेंबर भी खाली पड़े थे। कुछ कर्मचारी जरूर चेंबर में थे, लेकिन वह भी अब काम नहीं कर रहे थे। बताया गया कि कुछ समय पहले लंच का टाइम था। दोपहर 2.30 बजे फिर देखा गया तब भी यही स्थिति नजर आई। जबकि 3 बजे तक को चेंबर बंद भी हो चुके थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो