scriptजानकारी के अभाव में वाहन चालक नहीं लगवा रहे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, गाड़ी की चोरी रुकेगी | Patrika News
छतरपुर

जानकारी के अभाव में वाहन चालक नहीं लगवा रहे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, गाड़ी की चोरी रुकेगी

नई नंबर प्लेट लगवाने के लिए वाहन कंपनी के शोरूम पर जाकर या ऑनलाइन बुकमाइएचएसआरपी डॉट कॉम आवेदन कर सकते हैं। शोरूम पर भी फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। वहीं शोरूम संचालकों को फीस की रसीद जरूर देनी होगी।

छतरपुरAug 13, 2024 / 10:53 am

Dharmendra Singh

number plate

MP Madyapradesh HSRP number plate online store

छतरपुर. उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। 1 अप्रैल 2019 से पहले के जितने भी वाहन हैं और उनमें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है, उनमें लगवाना जरूरी है। इसके अलावा वर्तमान में जो भी वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के सडक़ पर दौड़ रहे हैं, उन सभी वाहन मालिकों को अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य हो गया है। नई नंबर प्लेट लगवाने के लिए वाहन कंपनी के शोरूम पर जाकर या ऑनलाइन बुकमाइएचएसआरपी डॉट कॉम आवेदन कर सकते हैं। शोरूम पर भी फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। वहीं शोरूम संचालकों को फीस की रसीद जरूर देनी होगी।

होलोग्राम वाली होगी नंबर प्लेट


जिला परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग ने बताया कि 15 दिसंबर से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। यह एल्युमीनियम निर्मित नंबर प्लेट है। इसके ऊपर बाई ओर एक नीले रंग का होलोग्राम होता है। जिसके नीचे एक यूनिक ब्रांडेड 10 अंकीय स्थाई पहचान संख्या पिन दिया जाता है, जिसे स्कैन करने पर वाहन की पूरी जानकारी मिल जाती है। पंजीकृत अंकों पर एक हॉट स्टेप फिल्म लगाई जाती है। नीले रंग में शॉर्ट में इंडिया लिखा होता है। एचएसआरपी नंबर प्लेट से वाहन आसानी से ट्रेस हो पाएगा, इससे चोरी भी रुकेगी।

300 से 1000 तक आएगा खर्च


जिला परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग ने बताया कि पुराने वाहनों पर 15 दिसंबर तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य किया गया है। वाहन मालिक को संबंधित कंपनी के डीलर के पास रजिस्ट्रेशन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लेकर जाना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए दो पहिया वाहनों को 300 से 400 और चार पहिया वाहनों के लिए 800 से 1000 रुपए फीस देना होगी।

वाहनों की चोरी में आएगी कमी


नंबर प्लेट डिजिटलीकरण होने से वाहन चोरी में कमी आएगी। देश भर में सभी वाहनों की नंबर प्लेट एक जैसी होंगी और कोई इसमें परिवर्तन नहीं कर सकेगा। गाड़ी की नंबर चोरी की आशंका भी कम हो जाएगी। जिससे सडक़ और वाहन से संबंधित अपराधों में कमी आएगी और हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के जरिए अवैध नंबर प्लेटों की बिक्री पर रोक लगेगी। इसके अलावा गाडिय़ों से संबंधित पूरे डेटा का डिजिटलीकरण होने से काम में आसानी रहेगी।

Hindi News/ Chhatarpur / जानकारी के अभाव में वाहन चालक नहीं लगवा रहे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, गाड़ी की चोरी रुकेगी

ट्रेंडिंग वीडियो