मनचाहे प्रत्याशी को टिकट नहीं मिलने से पदाधिकारी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में नहीं कर रहे प्रचार व जनसंपर्क
छतरपुरPublished: Nov 02, 2023 07:27:52 pm
तो कई भीतरघात की कर रहे तैयारी, पार्टी द्वारा निर्धारित किए गए प्रत्याशी की मान मनोबल के बाद भी दूर नहीं हुई नाराजगी, पार्टी के जिलाध्यक्ष कर रहे ऐसे लोगों की लिस्टिंग, चुनाव के बाद गिर सकती है गाज


मनचाहे प्रत्याशी को टिकट नहीं मिलने से पदाधिकारी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में नहीं कर रहे प्रचार व जनसंपर्क
छतरपुर. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है। अब नाम वापसी का दौर चल रहा है। इसके साथ ही सभी पार्टियों का प्रचार-प्रसार और जनसम्पर्क जोरों पर है। लेकिन इसी के बीच नाराज कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मान मनौव्वल चल रहा है। इसके बाद भी कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी नहीं मान रहे हैं। जिनको लेकर पार्टी के अलाकमान तक जानकारी भेजने के साथ ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है।