7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध रेत परिवहन कर रहे डंफर को बिना रॉयल्टी के पकड़ा

छतरपुर. एसडीएम अखिल राठौर ने गुरुवार 12 बजे के लगभग इशानगर के पचेर रोड से आ रहे अवैध रेत से भरे डंफर को रोका। जब ड्राइवर से रॉयल्टी के संबंध कागज मांगे गए तो ड्राइवर द्वारा कागज उपलब्ध नहीं करने पर एसडीएम अखिल राठौर ने अवैध रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर डंफर को जब्त कर ईशानगर थाना परिसर में रखवा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
जब्त वाहन

जब्त वाहन

एसडीएम ने की कार्रवाई

छतरपुर. एसडीएम अखिल राठौर ने गुरुवार 12 बजे के लगभग इशानगर के पचेर रोड से आ रहे अवैध रेत से भरे डंफर को रोका। जब ड्राइवर से रॉयल्टी के संबंध कागज मांगे गए तो ड्राइवर द्वारा कागज उपलब्ध नहीं करने पर एसडीएम अखिल राठौर ने अवैध रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर डंफर को जब्त कर ईशानगर थाना परिसर में रखवा दिया। जानकारी के अनुसार यह रेत बरधा घाट ईशानगर से छतरपुर जा रही थी। जिस पर एसडीएम अखिल राठौर व तहसीलदार अरविंद शर्मा ने कार्यवाही करते हुए डंफर को जब्त कर ईशानगर थाना में रखवाया।