कोटा से छात्र-छात्राओं की वापसी के सहयोग के लिए लगाई ड्यूटी
कोटा से छात्र-छात्राओं की वापसी के सहयोग के लिए लगाई ड्यूटी

छतरपुर. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने रीवा, सीधी और सिंगरौली जिले के छात्र-छात्राओं को कोटा से घर वापसी के दौरान छतरपुर में 6 स्थानों पर रूकवाने की व्यवस्था करने के साथ ही अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारियों द्वारा 23 अपै्रल की सुबह छात्र-छात्राओं के घर रवाना होने के दरम्यान चाय-नाश्ता की व्यवस्था की जाएगी। नौगांव रोड स्थित शांति पैलेस में रीवा के 450 छात्र-छात्राओं के लिए नायब तहसीलदार सैवाल सिंह 9713510030, एसडीओ आर.एस. शुक्ला 9425170216 और सीडीपीओ मंजू जैन 9340898822 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह गोरैया रोड स्थित आदिवासी छात्रावास में रीवा के 100 छात्र-छात्राओं एवं परिवार के सदस्यों के लिए जिला संयोजक आर.पी. भद्रसेन 9926623581 और जनपद पंचायत सीईओ मजहर अली 9893676400, सटई रोड स्थित शिव वाटिका में रीवा के 100 छात्र-छात्राओं के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एसकेशर्मा 9752585001 और नायब तहसीलदार कु. अंजू लोधी 8319793057, सटई रोड स्थित गुलाब मैरिज हाउस में रीवा के 50 छात्र-छात्राओं के लिए डीपीसी आर.पी. लखेर 9893921334 और आपूर्ति अधिकारी स्वाति जैन 7987229181, शैफरान लॉन में सिंगरौली के 250 छात्र-छात्राओं के लिए जिला कार्यम अधिकारी संजय जैन 940673111, तहसीलदार संजय शर्मा 8770013995 और सीडीपीओ किरण स्वर्णकार 7024725690 तथा रेल्वे स्टेशन के पास स्थित होटल ओमसांईराम में सीधी के 100 छात्र-छात्राओं के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख आदित्य सोनकिया 9407367011 और डीपीएम सोनू सुशीला यादव 7222992301 की ड्यूटी निर्धारित की गई है। सभी स्थानों पर जरूरी व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम प्रियांशी भंवर 9977984041 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज