scriptपढ़े लिखे बेरोजगार हो या मजदूर, गारंटेड रोजगार के लिए भटक रहे सभी | educated unemployee or laborers, all wandering for guaranteed job | Patrika News

पढ़े लिखे बेरोजगार हो या मजदूर, गारंटेड रोजगार के लिए भटक रहे सभी

locationछतरपुरPublished: Jun 16, 2019 06:31:56 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

जिले में मनरेगा में डिमांड से कम मिल रहा रोजगारयुवा स्वाभिमान योजना में भी आवदनकर्ताओं के मुकाबले रोजगार कम

unemployment

unemployment

छतरपुर। जिले में पढ़े लिखे बेरोजगार हो या मजदूर, गारंटेड रोजगार के लिए सभी भटक रहे हैं। ग्रामीण इलाके में अधोसंरचना विकास और ग्रामीणों को गांव में ही गारंटेड रोजगार देने की योजना हो या नगरीय क्षेत्रों में युवा स्वाभिमान योजना के तहत पढ़े-लिखे बेरोजगारों को गारंटेड रोजगार देने की योजना हो उपलब्ध रोजगार से कई गुना ज्यादा डिमांड है, इसवजह से ज्यादातर लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं। मनरेगा के तहत जिले में पंजीकृत 3 लाख 79 हजार 722 मजदूरों में से 1 लाख 98 हजार 265 ही क्रियाशील हैं, जबकि बाकी मजदूर काम नहीं मिलने पर पलायन कर गए हैं। इसी तरह युवा स्वाभिमान योजना के तहत कुछ ही कार्य ऐसे हैं, जिनकी डिमांड उपलब्ध रोजगार के बराबर है, ज्यादातर ट्रेड में उपलब्ध रोजगार से 100 गुना ज्यादा बेरोजगारों के आवेदन लंबित हैं।
18179परिवारों को मांगने पर भी नहीं मिला काम
वित्तीय वर्ष 2019-20 के तीन महीने अप्रेल, मई और जून के दौरान जिले के आठ विकासखंड़ो में 72739 परिवारों ने रोजगार गारंटी योजना के तहत काम मांगा, लेकिन केवल 54563 परिवारों को ही रोजगार मिल सका, 18179 परिवारों को रोजगार मिल ही नहीं पाया। अप्रेल 2019 में जिले के 26469 परिवारों ने रोजगार मांगा, लेकिन काम सिर्फ 23051 परिवारों को ही मिल सका। वहीं, मई में 26219 परिवारों ने काम की डिमांड की लेकिन 22484 परिवार ही काम पा सके। इसी तरह जून में 16 तारीख तक 20058 परिवार काम मांग चुके हैं, जिनमें से केवल 9028 लोगों को ही अभी तक मनरेगा के तहत काम मिला है।
वर्ष 2019 में अबतक काम की मांग
ब्लॉक अप्रेल मई जून
बड़ामलहरा ३७१२ ४२०५ २८६४
बिजावर २११९ २३६४ १४४७
बक्स्वाहा ४९४० ४७६३ ४१६८
छतरपुर २८६० २७६४ २१५१
गौरिहार ३०३० ३१३९ २७५२
लवकुशनगर २३७५ २४९८ १७२४
नौगांव २१३७ २२५० १७९७
राजनगर ५२९६ 4236 ३१५५
वर्ष 2019 में अबतक मिला काम
ब्लॉक अप्रेल मई जून
बड़ामलहरा ३००४ २९७५ ८६५
बिजावर १७४३ १७९४ ४१९
बक्स्वाहा ४६२६ ४७१९ २४९६
छतरपुर २४०८ २४४२ १०१२
गौरिहार २५८९ २७३७ १२२८
लवकुशनगर १९१० १९८० ६०४
नौगांव १९४६ १७५४ ५६१
राजनगर ४८२५ ४०८३ १८४३
ये है युवा स्वाभिमान योजना
युवा स्वाभिमान योजना के तहत पात्र युवाओं को एक वर्ष में 100 दिवस के लिए 4000रुपए स्टाइपेंड पर नगरीय निकायों में अस्थाई रोजगार प्रदान किया जाना है। योजना के क्रियान्वयन के लिए संबंधित नगरीय निकाय नोडल एजेन्सी के रूप में कार्य करती हैं। नगरीय निकाय में पंजीयन के दौरान प्रत्येक पात्र युवा से दो तरह के विकल्प लिए जाते हैं, निकाय द्वारा चिन्हांकित कार्यो में से कार्य हेतु विकल्प जैसे संपत्ति कर की वसूली, जल कर की वसूली, सम्पत्ति कर हेतु सर्वे का विकल्प होता है, दूसरा निर्माण कार्यो में श्रमिक के रूप में कार्य, कौशल प्रशिक्षण हेतु क्षेत्र का चयन करके करियर बनाने का विकल्प है। पात्र युवक/युवती को जो कार्य सौंपा जाएगा, प्रथम 10 दिवस में निकाय द्वारा उस कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है और अगले 90 दिवस में युवक/युवती द्वारा कार्य संपादित किया जाता है।
युवाओं की ऑफिस वर्क की डिमांड ज्यादा
जिले की छतरपुर और नौगांव नगरपालिकाओं की बात करें तो युवा स्वाभिमान योजना के तहत उपलब्घ पदों से कई गुना ज्यादा आवेदन आते हैं। पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार का अवसर ही नहीं मिल पा रहा है। हालांकि कुछ ऐसे कार्य भी है, जिनके लिए पद की उपलब्धता से भी कम आवेदन आए हैं।
छतरपुर नगरपालिका
कार्य कार्यों की उपलब्धता प्राप्त आवेदन
ऑफिस असिसटेन्ट 16 848
कान्ट्रेक्ट सुपरवाइजर 80 650
अकाउन्टेट सहायक 8 476
स्वच्छता सहायक 80 331
कम्यूनिटी रिर्सास पर्सन 80 329
कम्यूनिटी मॉबलाइजर 80 244
इलेक्ट्रीशियन 20 186
गार्डन असिसटेंट 40 156
बिल डिस्ट्रीब्यूटर 80 131
ड्रायवर 40 105
सिक्यूरिटी गार्ड 80 54
कोरियर 40 47
सर्वेयर 40 46
नौगांव नगरपालिका
स्वच्छता सहायक 40 226
कान्ट्रेक्ट सुपरवाइजर 40 184
ऑफिस असिसटेन्ट 8 166
कम्यूनिटी रिर्सास पर्सन 40 131
अकाउन्टेट सहायक 4 125
कम्यूनिटी मॉबलाइजर 40 97
बिल डिस्ट्रीब्यूटर 40 69
विधि सलाह सहायक 4 68
इलेक्ट्रीशियन 10 53
ड्रायवर 20 50
फोटोग्राफर 4 36
मैकेनिक 4 30
परिचारक 40 24
स्टोर अटेन्डेन्ट 4 24
सर्वेयर 20 20

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो