खाई में गिरी बस आठ यात्री घायल
तेजरफ्तार से दौड़ रही बस का स्पीड ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ा

हरपालपुर। थाना हरपालपुर के अंतर्गत मंगलवार दोपहर 4 बजे के लगभग कुकरेल के पास छतरपुर से हरपालपुर जा रही सुजात कंपनी की बस क्रमांक एमपी 16 पी 0886 हरपालपुर से आठ किलोमीटर पहले एक स्पीड ब्रेकर क्रास करते ही पलट गई। यह बस पलटने से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को तत्काल निजी वाहनों व 108 एम्बुलेंस की मदद से नौगांव के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जानकारी लगते ही नौगांव और अलीपुरा की डायल-100 पहुंची। लेकिन तब तक घायल नौगांव के लिए रवाना हो चुके थे। इन घायलों में दो को ज्यादा चोटें आईं हैं।
जानकारी के अनुसार छतरपुर से हरपालपुर जा रही सुजात कंपनी की एक बस जो तेज रफ्तार से जा रही थी जैसे ही यह बस हरपालपुर के नजदीक कुकरेल गांव के पास पहुंची तभी तेज तेजरफ्तार बस ब्रेकर में अनियंत्रित होकर पलट गई और पुलिया से नीचे खाइ्र में जा गिरी। बस पलटते ही यात्रियों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बस पलटने की घटना देखी तो घटना स्थल पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और इसकी जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही नौगांव एसडीएम बीबी गंगेले, तहसीलदार बीपी सिंह, हरपालपुर थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी, एसआई भुवनेश शर्मा सहित पुलिस भी मौके पर पहुंंच गई। तत्काल घायलों को नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
ये हुए घायल
बस कंडेन्टर कल्लू (४५) खां पिता बफाती खान निवासी नौगांव जो गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल छतरपुर रेफर किया गया। कल्लू खटीक (४५) पिता गोविंद्र दास निवासी हरपालपुर, वीरू खटीक (४०) पिता गोविंद दास खटीक निवासी हरपालपुर, दीपक यादव (३०) पिता बालकिशन यादव निवासी गर्रोली, भूपेंद्र (१९) पिता प्रेमचंद्र वर्मा निवासी राठ उत्तर प्रदेश, हरिप्रसाद (३२) पिता जानकी प्रसाद नौगॉव, भवानी अहिरवार (५०) पति चेतराम अहिरवार निवासी बिलहरी, प्यारीबाई (८०) पति नथुआ निवासी बगौरा उत्तर प्रदेश सभी घायलों को इलाज के लिए नौगांव सीएचसी भेजा गया।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज