हाईटेक हुआ चुनाव प्रचार, एलइडी स्क्रीन से एक साथ कई जगह मतदाताओं को संबोधित कर रहे प्रत्याशी
छतरपुरPublished: Nov 09, 2023 10:49:12 am
मोदी-शिवराज मास्क को भी हो रहा इस्तेमाल, कार्यकताओं तक सोशल मीडिया से पहुंचा रहे मैसेज


मास्क का प्रयोग करते कार्यकर्ता
छतरपुर. संचार क्रांति का असर चुनाव प्रचार पर भी पड़ा है। चुनाव हाईटेक हुआ तो प्रचार के तौर-तरीके भी बदल गए। ज्यादातर राजनीतिक दल और उम्मीदवार संचार क्रांति के जरिए चुनाव प्रचार को तवज्जो दे रहे हैं। बडे राजनीतिक दलों ने तो नए तौर-तरीके से प्रचार के लिए अलग से प्रकोष्ठ तक बनाए हैं। चुनाव आयोग ने प्रचार के दौरान बैनर, होर्डिंग्स आदि को लेकर सख्त रुख अपनाया तो राजनीतिक दलों का रुझान प्रचार के दूसरे तरीकों की ओर चला गया है। इसमें उनको कम समय में ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप,एलइडी रथ का इस्तेमाल किया जा रहा है। जो नेता या निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं, उनके पास प्राइवेट कंपनियां भी लाइजनिंग करने में लगी हैं। ये कंपनियां हाइटेक प्रचार का ठेका लेती हैं। बीजेपी और अन्य पार्टियों के शीर्ष नेताओं के मुखौटे और उनके पहनावे का भी प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल बीजेपी में मोदी और शिवराज के चेहरे के मुखौटे और उनके पहनावे का प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।