scriptखपत से कई गुना अधिक थमाए जा रहे बिजली के बिल | Electricity bills being paid many times more than consumption | Patrika News

खपत से कई गुना अधिक थमाए जा रहे बिजली के बिल

locationछतरपुरPublished: Aug 22, 2019 07:47:44 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा सुधार

खपत से कई गुना अधिक थमाए जा रहे बिजली के बिल

खपत से कई गुना अधिक थमाए जा रहे बिजली के बिल

अंशुल असाटी

बकस्वाहा। बकस्वाहा में बिजली कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा इन दिनों उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। यहां पर कार्यालय के खुलने का कोई निश्चित समय नहीं है। यदि कार्यालय खुलता तो कभी साहब मिलते। जिससे उनभोक्ताओं को किसी भी कार्य के बार बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और आखिर में उपभोक्ताओं को निराश होकर वापस बिना समस्या हल हुए लौटना पड़ रहा है। नगर के रहने वाले गुड्डू थेलिदार, संतोष सोनी, सुरेश तिवारी आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली कंपनी के कमर्चारियों द्वारा मीटर में रीडिंग की अपेक्षा कई गुना अधिक बिल थमाए जा रहे हैं। इसकी शिकायत करने के कई दिनों के बाद भी हल नहीं को रही है। स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा मीटर रीडिंग के लिए जो युवक रखे गए हैं वह सुविधा शुल्क के लिए मीटर रीडिंग को पूर्णता गलत तरीके से नोट करते हैं। जिससे उपभोक्ताओं के मीटर बिल रीडिंग से अधिक बिल आते हैं। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपभोक्ताओं के अनुसार अपना बिल लेकर बिजली कार्यालय में सुधरवाने के लिए जाते हैं। तो बाबू द्वारा रजिस्टर पर सुधार के लिए चढ़ाया जाता है, लेकिन सुधार नहीं किया जाता जिससे अगले माह फिर से भारी भरकम बिल थमा दिया जाता है। जिससे उपभोक्ताओं को मनमाने तरीके से थमाए जा रहे बिलों का भुगतान करना पड़ रहा है। जो उपभोक्ता इन मीटर बाचकों को सुविधा शुल्क देते है वह उनकी रीडिंग कम दिखा कर बिल कम करा देते हैं। जब ग्रामीणों द्वारा बार बार कार्यालय जाकर शिकायत की जाती है लेकिन अधिकारी उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। इसी को लेकर कुछ उपभोक्ताओं द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं ओआईसी ने बताया कि
इनका कहना है
जिन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल मीटर की रीडिंग की अपेक्षा अधिक आए हैं वह उपभोक्ता अपनी समस्याएं लेकर आवेदन के माध्यम से कार्यालय में दे। उसकी हम जांच करवा कर जो बिल मीटर की रीडिंग से अधिक आए है उनके बिलों में सुधार किया जाएगा।
गनेश प्रसाद डहेरिया, ओआईसी, बकस्वाहा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो