scriptelectricity company does not have new meters | शहर के 4600 उपभोक्ताओं के मीटर खराब, बिजली कंपनी के पास नए मीटर नहीं, औसत बिल से कट रही जेब | Patrika News

शहर के 4600 उपभोक्ताओं के मीटर खराब, बिजली कंपनी के पास नए मीटर नहीं, औसत बिल से कट रही जेब

locationछतरपुरPublished: Sep 20, 2023 11:27:00 am

Submitted by:

Dharmendra Singh

दो हजार नए मीटर मंगवाए, 6 महीने बाद किया जा रहा समस्या समाधान, लेकिन सभी को राहत अभी नहीं

बिजली मीटर खराब
बिजली मीटर खराब
छतरपुर. शहर में 4600 उपभोक्ताओं के बिजली बिल कई गुना अधिक आ रहे हैं। क्योंकि उनके बिजली मीटर खराब पड़े हुए हैं। और बिजली कंपनी के पास नए मीटर नहीं है। ऐसे में वास्तविक खपत की जगह आंकलित खपत के बिल आने से उपभोक्ताओं की जेब कट रही है। छतरपुर शहर में सिंगल, डबल, थ्री फेस और व्यवसायिक मिलाकर 43 हजार विद्युत कनेक्शन हैं। इसमें से 4600 उपभोक्ताओं के मीटर ऐसे हैं जो छह माह से खराब पड़े हैं। जिन्हें कंपनी द्वारा 100 के स्थान पर 300 यूनिट का बिल थमाया जा रहा है। परेशान उपभोक्ता कंपनी के कार्यालय में बार-बार लिखित के साथ अधिकारियों से मिलकर मौखिक शिकायत कर रहे हैं। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.