scriptElectricity connection was done in the intakewell of Budha Dam | बूढ़ा बांध के इंटेकवेल में बिजली कनेक्शन हुआ, अब शहर को दोनों टाइम मिलेगा पानी | Patrika News

बूढ़ा बांध के इंटेकवेल में बिजली कनेक्शन हुआ, अब शहर को दोनों टाइम मिलेगा पानी

locationछतरपुरPublished: Jan 08, 2023 04:15:00 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

अमृत योजना के तहत बूढ़ा बांध में बना 60 लाख लीटर का इंटकवेल हुआ तैयार

बूढ़ा बांध स्थिति सब स्टेशन
बूढ़ा बांध स्थिति सब स्टेशन
छतरपुर. एक साल की लेटतलीफी के बाद बूढ़ा बांध इंटेकवेल का बिजली कनेक्शन हो गया है। नगरपालिका ने 78 लाख की निकाय निधि से पन्ना रोड स्थित बूढ़ा बांध में 60 लाख लीटर क्षमता वाले इंटेकवेल का निर्माण कराया है। इसके साथ ही नगर पालिका ने 1.41 करोड़ की लागत से 33 केवी की लाइन के साथ सब स्टेशन तैयार किया है। इस सब स्टेशन का बिजली कनेक्शन होने से शहर के 20 हजार घरों में पेयजल की सप्लाई हो सकेगी। इस सुविधा के बढऩे से गर्मियों में पानी की मांग बढऩे पर दिन में एक नहीं दो बार पानी मिल सकेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.